Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Jobs Without Higher Education: हायर एजुकेशन के बिना भी हो सकते हैं कामयाब, इन क्षेत्रों में बनाएं अपना करियर

Jobs Without Higher Education: हायर एजुकेशन के बिना भी हो सकते हैं कामयाब, इन क्षेत्रों में बनाएं अपना करियर

नई दिल्ली। आज के समय में ऐसा कौन है जो अच्छी नौकरी नहीं करना चाहता। आमतौर पर माना जाता है कि हर अच्छी नौकरी के लिए डिग्री की आवश्यक्ता होती है। लेकिन अगर आपकी हायर एजुकेशन में दिलचस्पी नहीं हो तो आप इसके बिना भी पैसा कमा सकते हैं। जी हां बस पैसा कमाने की […]

Advertisement
Jobs Without Higher Education
  • December 27, 2023 8:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। आज के समय में ऐसा कौन है जो अच्छी नौकरी नहीं करना चाहता। आमतौर पर माना जाता है कि हर अच्छी नौकरी के लिए डिग्री की आवश्यक्ता होती है। लेकिन अगर आपकी हायर एजुकेशन में दिलचस्पी नहीं हो तो आप इसके बिना भी पैसा कमा सकते हैं। जी हां बस पैसा कमाने की चाह आपके अंदर होना जरुरी है। फिर तो आपके पास बिना किसी बड़ी डिग्री के भी कमाई के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। आइए जानते हैं इन विकल्पों के बारे में, जिनका चयन आप अपनी रुचि के अनुसार कर सकते हैं।

मॉडलिंग

दरअसल, अगर आपकी पर्सनालिटी अच्छी है तो आप मॉडलिंग की फील्ड में हाथ आजमा सकते हैं। जिसके लिए किसी विशेष डिग्री की नहीं बल्कि टैलेंट की जरुरत है। हालांकि, अगर डिग्री हो तो और भी अच्छी बात है। अगर आप एक प्रोफेशनल मॉडल बनना चाहते हैं तो कम से कम किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना जरुरी है। साथ ही सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या बैचलर डिग्री कोर्स भी कर सकते है। मॉडलिंग की फील्ड में अच्छी कमाई की जा सकती है।

फिटनेस या जिम ट्रेनर

आज के समय में इस करियर को एक अच्छे विकल्प के रुप में देखा जा रहा है। लोग फिट रहने के लिए मोटी फीस देने कि लिए भी तैयार रहते हैं। ऐसे में आप फिटनेस ट्रेनर, जिम ट्रेनर, योगा टीचर, एरोबिक्स टीचर या जुम्बा एक्सपर्ट में अपना करियर बना सकते हैं। यहां हायर एजुकेशन कोई मायने नहीं रखती।

कोरियोग्राफर

जैसे-जैसे समय बदलता जा रहा है, लोगों का इंट्रेस्ट भी इस फील्ड में बढ़ रहा है। लोग हर फंक्शन में अच्छा डांस करना चाहते हैं जिसके लिए वो एक प्रोफेशनल कोरियोग्राफर भी हायर करते हैं। साथ ही आने वाले समय में कोरियोग्राफर्स की डिमांड बढ़ती ही जाएगी। इस फील्ड में भी आप बहुत आगे जा सकते हैं। इसमें आपकी अर्निंग भी अच्छी होती है। साथ ही आप डांस क्लासेस लेकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

फोटोग्राफी

इसके अलावा अगर फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो इस फील्ड में भी आप करियर बना सकते हैं। फोटोग्राफर्स की डिमांड हमेशा बनी रहती है। फिर चाहे वो शादी-फंक्शन हो या फ्रीलांसिंग फोटोग्राफी हो। इसके अलावा आप फोटो स्टूडियो भी खोल सकते हैं। एक बार अगर आपने इस फील्ड में पैर जमा लिया फिर आपकी डिमांड कभी कम नहीं होती। साथ ही इसमें कमाई भी अच्छी होती है।

ये करियर ऑपशन भी दिला सकते हैं पहचान

ऐसे बहुत सारे फील्ड हैं, जिनमें आप बिना किसी हायर एजुकेशन के शानदार करियर बना सकते हैं। जिसमें आप मेकअप आर्टिस्ट, ब्लॉगर, मार्केटिंग एजेंट, ट्रैवल एजेंसी, वॉयस-ओवर आर्टिस्ट, पर्सनल शेफ, मोबाइल सेल्स एंड रिपेयर , एथिकल हैकर और फैशन डिजाइनर भी बन सकते हैं। ये करियर ऑपशन्स न सिर्फ हट कर हैं बल्कि इसमें अच्छी कमाई भी की जा सकती है।

 

Advertisement