IDBI बैंक में नौकरी के मौके, 56 पदों पर निकली भर्ती

नई दिल्ली : आईडीबीआई बैंक में खाली पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकली है। अगर आप बिना लिखित परीक्षा दिए सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो यह शानदार मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईडीबीआई की इस वैकेंसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आईडीबीआई की इस वैकेंसी के […]

Advertisement
IDBI बैंक में नौकरी के मौके, 56 पदों पर निकली भर्ती

Manisha Shukla

  • September 3, 2024 10:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : आईडीबीआई बैंक में खाली पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकली है। अगर आप बिना लिखित परीक्षा दिए सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो यह शानदार मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईडीबीआई की इस वैकेंसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आईडीबीआई की इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

वैकेंसी डिटेल्स

आईडीबीआई बैंक की इस भर्ती के जरिए कुल 56 पदों पर भर्ती की जाएगी। बैंक ने असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम) ग्रेड सी और मैनेजर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इनमें असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम) ग्रेड सी के 25 पद और मैनेजर के 31 पद शामिल हैं।

आयु सीमा

आईडीबीआई बैंक भर्ती 2024 के तहत असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम) ग्रेड सी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। जबकि, अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है। मैनेजर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है।

आवश्यक योग्यता

सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) ग्रेड सी पदों के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री होनी चाहिए। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री धारक प्रबंधक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि, एसटी/एससी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में केवल 200 रुपये का भुगतान करना होगा।

ऐसे होगा चयन

आईडीबीआई बैंक भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को उनके आवेदन में दिए गए विवरण के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

इतना वेतन मिलेगा

असिस्टेंट जनरल मैनेज (एजीएम) ग्रेड सी – 1,57,000 रुपये

मैनेजर – 1,19,000 रुपये

 

यह भी पढ़ें:-

पंजाब एंड सिंध बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 213 पदों पर निकाली भर्ती

MP में चिकित्सा अधिकारी के 895 पदों पर भर्ती, फटाफट करें आवेदन

 

 

Advertisement