JNUEE 2019: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 27 से 30 दिसंबर तक होंगी प्रवेश परीक्षाएं @ admissions.jnu.ac.in

JNUEE 2019: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने जेएनयूईई 2019 के तहत ऑनलाइन प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया है. जेएनयू के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं 27 से 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी.

Advertisement
JNUEE 2019: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 27 से 30 दिसंबर तक होंगी प्रवेश परीक्षाएं @ admissions.jnu.ac.in

Aanchal Pandey

  • October 25, 2018 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. JNUEE 2019: जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय, जेएनयू ने अकादमिक वर्ष 2019-20 के लिए जेएनयू प्रवेश परीक्षा (जेएनयूईई) के लिए तारीखों की घोषणा की है. जेएनयू के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक जेएनयूईई 2018 ऑनलाइन परीक्षा 27 से 30 दिसंबर, 2018 को आयोजित की जाएंगी.

जारी अधिसूचना के अनुसार जेएनयूईई 2019-20 प्रवेश परीक्षा में मल्टी च्वॉइस क्वेशन होंगे. ये परीक्षा सीबीटी आधार पर होगी. उम्मीदवार ये ध्यान दें कि जेएनयू को प्रवेश परीक्षा की तिथियों को बाद में बदलने का अधिकार सुरक्षित है. पिछले साल वॉइस चांसलर ने 12 सदस्यों की कमेटी गई की थी, जिसमें निर्णय लिया गया था कि परीक्षा का तरीका बदलकर सीबीटी आधार पर किया जाएगा. हालांकि अनेक छात्रों और एक छात्र संगठन ने इसका विरोध किया था.

ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में सभी पाठ्यक्रमों के लिए 70 अंकों के मल्टी च्वॉइस क्वेश्चन शामिल होंगे. ये प्रश्न विश्लेषणात्मक, लेखन और अन्य कौशल के व्यापक मूल्यांकन का आंकलन करेंगे.

CBSE Class 10, 12 2019: सीबीएसई कक्षा 10, 12 प्राइवेट परीक्षा 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू @ cbse.nic.in

https://www.youtube.com/watch?v=CilonMs1Cyg

https://www.youtube.com/watch?v=AuLiRyF79OY

Tags

Advertisement