JNU Protest Live News Updates, Fees Hike ke Khilaf Students ka Protest: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जेएनयू में हॉस्टल फीस बढ़ोतरी के खिलाप स्टूंडेट्स का प्रदर्शन सोमवार को उग्र हो गया. जेएनयू कैंपस छावनी में तब्दील हो चुका है. सोमवार को दीक्षांत समारोह के बाहर हजारों स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और छात्र-छात्राओं के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. आइए जानते हैं कि क्या है जेएनयू हॉस्टल फीस बढ़ोतरी का पूरा मामला और छात्र क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन.
नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जेएनयू में हॉस्टल फीस बढ़ोतरी के खिलाफ पिछले दो हफ्ते से हो रहा छात्रों का प्रदर्शन उग्र हो गया है. सोमवार को दीक्षांत समारोह आयोजन स्थल के बाहर हजारों छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की. दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू और मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी आए, मगर प्रदर्शन के चलते बाहर नहीं निकल पाए. जेएनयू छात्र संघ की ओर से हो रहे प्रदर्शन को तितर-बितर करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए. पुलिस और प्रदर्शनकर्ता छात्रों के बीच धक्का-मुक्की और झड़प भी हुई. पुलिस ने छात्र-छात्राओं को घसीट कर खदेड़ा.
सोमवार दोपहर बाद जेएनयू कैंपस में हो रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. पुलिस ने जेएनयू कुलपति एम जगदीश कुमार और छात्रसंघ के बीच सुलह करवाने के प्रयास कर रही है. मगर छात्र-छात्राएं काफी उग्र हो गए हैं. पूरा जेएनयू कैंपस छावनी में तब्दील हो गया है. आइए जानते हैं कि हॉस्टल फीस बढ़ोतरी के खिलाफ देश के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक जेएनयू के छात्र उग्र प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं और क्या है पूरा मामला-
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी मानी जाती है. यहां से देशभर के गरीब और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से छात्र-छात्राएं आकर उच्च शिक्षा की पढ़ाई करते हैं. सबसे खास बात यह है कि जेएनयू में स्टूडेंट्स को बहुत कम फीस में शिक्षा, रहने के लिए हॉस्टल और खाना आदि दिया जाता है.
हाल ही में जेएनयू में हॉस्टल और मेस की फीस में 3000 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है. हॉस्टल फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्र पिछले 28 अक्टूबर से प्रदर्शन कर रहे हैं.
#WATCH Delhi: Women police personnel push back girl students of JNU as the protest by Jawaharlal Nehru Students' Union (JNUSU), over different issues including fee hike, continues outside the university campus. pic.twitter.com/FahM7wi8VV
— ANI (@ANI) November 11, 2019
जेएनयू में कुल 18 हॉस्टल हैं, जिनमें करीब 5500 छात्र-छात्राएं रहते हैं. नए नियमों के मुताबिक जेएनयू हॉस्टल में कमरे का किराया 3000 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि क्रॉकरी, न्यूजपेपर एवं अन्य सेवाओं के चार्जेस नहीं बढ़ाए गए हैं.
जेएनयू हॉस्टल में एक सीटर कमरे का किराया 20 रुपये था जिसे बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया गया है. वहीं डबल सीटर कमरे का किराया 10 रुपये था जिसे बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया है.
#WATCH Delhi: A scuffle between the police and protesting students breaks out, as the protest organised by Jawaharlal Nehru Students' Union (JNUSU) over different issues including fee hike, continues outside the university campus. pic.twitter.com/yOlezY9Rjx
— ANI (@ANI) November 11, 2019
इसके अलावा जेएनयू हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स से पहले बिजली पानी आदि का शुल्क नहीं लिया जाता था. मगर नए नियमों के मुताबिक स्टूडेंट्स को अब यूटिलिटी चार्जेस भी देने होंगे. हालांकि यह शुल्क उपयोग के आधार पर होगा. यानी स्टूडेंट्स जितना बिजली और पानी खर्च करेंगे, उन्हें उतना ही भुगतान करना पड़ेगा.
हॉस्टल मेस में पहले छात्रों को एक बार में 5500 रुपये का शुल्क भुगतान करना पड़ता था. इसे भी दोगुना कर दिया गया है. अब स्टूडेंट्स को खाने के लिए 12,000 रुपये का राशि देनी होगी. इसके अलावा जेएनयू हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स को हर महीने 1700 रुपये का सर्विस चार्ज भी देना होगा.
Delhi: The protest organised by Jawaharlal Nehru Students' Union (JNUSU) over different issues including fee hike, continues outside the university campus. pic.twitter.com/LChNw40rjn
— ANI (@ANI) November 11, 2019
जेएनयू में 19 साल से नहीं बढ़ी थी हॉस्टल फीस
दूसरी तरफ विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि जेएनयू हॉस्टल फीस में पिछले 19 सालों के कोई बदलाव नहीं किया गया था. हालांकि छात्रसंघ का कहना है कि जेएनयू देश का एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां देशभर के गरीब, आदिवासी और पिछड़े इलाके के लोग आकर बहुत कम पैसों में पढ़ाई करते हैं और विश्विद्यालय प्रशासन उनका हक छीनने में लगा हुआ है.
मानव संसाधन विकास मंत्री ने की स्टूडेंट्स से बात-
जेएनयू दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को जेएनयू हॉस्टल फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स से बात की. उन्होंने आश्वासन दिलाया कि स्टूडेंट्स की मांगों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही कोई हल निकाला जाएगा.
Ministry of HRD: Union Human Resource Development (HRD) Minister Ramesh Pokhriyal 'Nishank' earlier today met the students of Jawaharlal Nehru University (JNU) and assured them that a solution to their issues will be found soon. https://t.co/Smuhr7hfvx
— ANI (@ANI) November 11, 2019
Also Read ये भी पढ़ें-