Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • JNU Admit Card 2019: जवाहारलाल नेहरू यूनिवर्सिटी का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड www.ntajnu.nic.in

JNU Admit Card 2019: जवाहारलाल नेहरू यूनिवर्सिटी का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड www.ntajnu.nic.in

JNU Admit Card 2019: नेशनल टेस्ट ऐजेंसी (NTA) ने JNUEE 2019 और CEEB 20919 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट www.ntajnu.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. JNUEE 2019 का एंट्रेंस एग्साम 27 मई 2019 से 30 मई 2019 के बीच होगा. जबकि CEEB 2019 का एंट्रेंस एग्साम 30 मई 2019 को होगा.

Advertisement
JNU Admit Card 2019
  • May 15, 2019 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

JNU Admit Card 2019: नेशनल टेस्ट ऐजेंसी (NTA) ने 15 मई को जारी किया JNU एंट्रेंस एग्साम का एडमिट कार्ड. NTA ने JNUEE 2019 और CEEB 2019 दोनों के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.ntajnu.nic.in पर जारी किया है. जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. JNUEE 2019 का एंट्रेंस एग्साम 27 मई 2019 से 30 मई 2019 के बीच होगा. जबकि CEEB 2019 का एंट्रेंस एग्साम 30 मई 2019 को होगा. एंट्रेंस एग्साम दो शिफ्ट में 3 घंटो का होगा. पहला एग्साम सुबह 9.30 से 12 दोपहर 12.30 बजे होगा और दूसरा एग्साम दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगा. दोनों ही एग्साम ऑनलाइन होगा जिसमें बहुवैकल्पिक प्रश्न होंगे.

JNUEE का एंट्रेंस एग्साम ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और रिसर्च के विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा कराया जाता है. वहीं CEEB का एग्साम MSc Biotechnology कोर्स में एडमिशन के लिए JNU के कॉलेजों द्वारा कराया जाता है.

JNUEE 2019 का रिजल्ट 18 जून 2019 से पहसे जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट के बाद चयनित स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जिसका रिजल्ट 8 जुलाई 2019 तक घोषित कर दिया जाएगा. CEEB 2019 का रिजल्ट जुलाई 2019 के दूसरे हफ्ते तक आने की उम्मीद है.

How To Download Admit Card: ऐसें करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntajnu.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर, डाउनलोड एडमिट कार्ड बटन दबाएं
  • अब उसमें जरूरी जानकारी भरें
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए प्रिंट आउट निकाल लें

जवाहारलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की स्थापना सन् 1969 में हुई थी.  JNU नई दिल्ली के दक्षिण भाग में स्थित केंद्रीय विश्वविद्दायलय है. यह मानविकी, समाज विज्ञान, विज्ञान अंतरराष्ट्रीय अध्यन आदि विषयों में उच्च स्तर की शिक्षा और शोध कार्य में संलग्र भारत के अग्रणी संस्थानों में से है. जवाहार नेहरू यूनिवर्सिटी को को 2017 में भारत के राष्ट्रपति से सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का पुरस्कार मिला था.

Ambedkar University Delhi Admission Entrance Date 2019: अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में UG, PG,में एडमिशन के लिए 25 जून से पहले करें आवेदन www.admissions.aud.ac.in

Ambedkar University Delhi Admission Entrance Date 2019: अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में UG, PG,में एडमिशन के लिए 25 जून से पहले करें आवेदन www.admissions.aud.ac.in

Tags

Advertisement