नई दिल्ली. JNU Admission 2019: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में साल 2019-20 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो गई है. चूंकि एडमिशन का मौसम है और स्टूडेंट्स को देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर एग्जाम देने होते हैं लिहाजा जवाहरलाल यूनिवर्सिटी इस साल ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराएगा. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2019 है.
जेएनयू एडमिशन 2019 के लिए कैसे करें अप्लाई:
– यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ntajnu.nic.in पर क्लिक करें.
-होम पेज पर आपको Fill the Application form for JNUEE/CEEB 2019 का लिंक नजर आएगा.
-इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
-यहां न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के अंडर अप्लाई पर क्लिक करें.
-अपनी मूलभूत जानकारियां भरकर रजिस्टर करें.
-इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉग इन करें.
-फॉर्म भरकर फोटो अपलोड करें.
-इसके बाद फीस का भुगतान करें.
जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम की तारीख:
-जेएनयू एंट्रेस एग्जाम 27-30 मई के बीच आयोजित होंगे.
-जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम भारत के 127 शहरों में आयोजित होगा.
-जिन तारीखों पर एग्जाम होगा, वे हैं- 27, 28, 29 और 30 मई.
कितनी सीट पर होंगे एग्जाम: इस साल सभी प्रोग्राम्स में 3,383 सीटों पर एडमिशन होगा. इनमें से 1,043 सीटें एमफिल और पीएचडी कोर्सेज के लिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस तकनीक के जरिए जेएनयू देश के 127 शहरों में एग्जाम आयोजित कराएगा. इस बार शहरों की तादाद में ढाई गुना बढ़ोतरी हुई है.
उम्मीदवार 16 अप्रैल तक फीस का भुगतान कर सकते हैं. जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम और बायोटेक्नोलॉजी प्रोग्राम्स के लिए जेएनयू कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम के लिए अलग-अलग लिंक्स उपलब्ध हैं. यह पहली बार है, जब यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सेज के लिए कंप्यूटर बेस्ड ऑब्जेक्टिव पैटर्न टेस्ट आयोजित कराया जाएगा. एंट्रेस एग्जाम सरकारी कंपनी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की देखरेख में होगा. रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा होने के बाद एनटीए आवेदकों को एप्लिकेशन सही या बदलाव करने का मौका देगा.
समें उम्मीदवार अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम आदि जानकारियां सही कर सकते हैं. एप्लिकेशन में सुधार के लिए उम्मीदवारों को 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक का समय दिया जाएगा. 25 मार्च को मिली जानकारी के मुताबिक 38 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स ने 10 दिन के भीतर ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है. एनटीए 10 मई को एडमिट कार्ड जारी करेगा. अगर वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही हो तो स्टूडेंट्स 1 मई 2019 से 17 मई 2019 के बीच सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हेल्पलाइन की मदद ले सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक शाम-शहीदों के नाम' शौर्य सम्मान कार्यक्रम में…
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…
योगी आदित्यनाथ iTV नेटवर्क द्वारा आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 'एक शाम-शहीदों…
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…