JNU Admission 2019: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) 2019 सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) 2019 सत्र में जो अभ्यर्थी प्रवेश लेना चाहते हैं वो यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन आज शाम तक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. JNU Admission 2019: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) नए सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के नए सत्र यानि कि 2019-20 के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश लेने के इच्छुक और आर्ह अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ntajnu.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) 2019 एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) 2019-20 सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 मार्च को शुरू हुआ था.
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) 2019 फॉर्म में करेक्शन अभ्यर्थी 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक कर सकेंगे. 28 अप्रैल के बाद कोई भी अभ्यर्थी फॉर्म में करेक्शन नहीं कर सकेगा.
JNU Admission 2019 Important dates: जेएनयू एडमिशन 2019 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) 2019 में 3,383 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा. इसमें से 1,043 सीटें एमफिल और पीएचडी कोर्सेज के लिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि सीबीटी एग्जाम के जरिए जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 127 शहरों में आयोजित किया जाएगा. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) 2019 एंट्रेंस एग्जाम सेंटरों में इस बार ढाई गुना की बढ़ोतरी हुई है.
https://www.youtube.com/watch?v=fL_DG57VQfQ