श्रीनगर. जम्मू और कश्मीर राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड, जेकेबीओएसई ने जम्मू-कश्मीर में सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए सालाना आम परीक्षा 2019 की कुछ परीक्षाएं टाल दी है. आधिकारिक अधिसूचना में दी गई जानकारी के मुताबिक 12वीं की परीक्षाएं पहले 1 मार्च से और 10वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से होनी थी जिन्हें टाल दिया गया है.
डेटशीट के मुताबिक 1 मार्च से होने वाली 12 वीं की परीक्षाओं में कंप्यूटर, विज्ञान, इंफोरमेटिक्स प्रेक्टिस, ट्रेवल, टूरिज्म, होटल मैनेजमेंट, अंग्रेजी साहित्य की पीरक्षाएं टाली गई हैं. वहीं 2 मार्च से होने वाली 10 वीं की परीक्षाओं में से सामाजित विज्ञान की परीक्षा टाली गई हैं. हालांकि अभी केवल परीक्षा टाले जाने की खबर है. परीक्षाओं की नई तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि 5 मार्च से 12वीं की परीक्षाएं और 6 मार्च से 10वीं की परीक्षाएं पहले दी गई अपनी निर्धारित तारीखों पर होंगी. ये परीक्षाएं केवल दो दिन के लिए ही टली हैं. 1 और 2 मार्च को होने वाली परीक्षाएं टाल दी गई हैं.
बता दें कि दो दिन से भारत की सीमा से सटे स्कूल भी बंद हैं. जम्मू-कश्मीर से जुड़ी अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में जितने भी सरकारी और प्राइवेट स्कूल हैं उन्हें दो दिन से बंद रखा गया है. सांबा में डीडीसी के आदेश के बाद गुरुवार को भी स्कूल बंद रखे गए. 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए थे. ये आदेश सीमा पर बिगड़ते हालातों को देखते हुए दिए गए थे. आठवीं और नौवीं की 28 फरवरी को होने वाली गणित की परीक्षा भी टाल दी गई है.
Flight Refund: फ्लाइट कैंसल या लेट होने पर यात्रियों को इतना मुआवजा देंगी एयरलाइन्स कंपनियां
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…