JIPMER Result 2019: JIPMER MBBS की मेरिट लिस्ट हुई जारी, 26 जून को होगी काउंसलिंग, jipmer.edu.in पर करें चेक

JIPMER Result 2019: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. परीक्षा देने वाले छात्र JIPMER की आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाकर अपना रिचल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही JIPMER MBBS परीक्षा में बैठों छात्रों की मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है. काउंसलिंग 26 जून से शुरू होगी.

Advertisement
JIPMER Result 2019: JIPMER MBBS की मेरिट लिस्ट हुई जारी, 26 जून को होगी काउंसलिंग, jipmer.edu.in पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • June 8, 2019 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. JIPMER Result 2019: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. संस्थान की तरफ से JIPMER Result 2019 घोषित कर दिया गया है. परीक्षा देने वाले छात्र जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. JIPMER की प्रवेश परीक्षा बीते 2 जून को हुई थी. रिजल्ट के साथ ही उन छात्रों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी गई है जो MBBS कोर्स की काउंसलिंग के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं.

इस दिन होगी UR, OBC, SC, ST श्रेणी के छात्रों की काउंसलिंग-

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की प्रवेश परीक्षा में बैठे छात्रों की काउंसलिंग की तारीख भी जारी कर दी गई है. अनराक्षित, PWD एंड P-PwD वर्ग से चयनित छात्रों की काउंसलिंग 26 जून 2019 को होगी. वहीं ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग से चयनित छात्रों की काउंसलिंग 27 जून 2019 को होगी. साथ ही पुडुचेरी के अनारक्षित, ओबीसी, एससी, एसटी ओर एनआरआई या ओसीआई वर्ग से चयनित छात्रों की काउंसलिंग 28 जून 2019 को होगी. काउंसलिंग के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को पुडुचेरी स्थिति JIPMER के शैक्षिणिक केंद्र पर सुबह 8 बजे संबंधित तारीखों पर पहुंचने का समय दिया गया हुआ है.

jipmer.edu.in पर जाकर अपना रैंक लेटर डाउलोड करें छात्र-

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च की प्रवेश परीक्षा में बैठे सभी छात्र 12 जून को सुबह 11 बजे अपना रैंक लेटर JIPMER की आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाकर डाउलोड कर सकेंगे. साथ ही जो छात्र अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं वो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपना परिणाम देख सकेंगे.

जानें JIPMER Result 2019 को कैसे करें चेक-

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले JIPMER की आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाएं.

इसके बाद अलग-अलग श्रेणियों के चयनित छात्रों कें लिंक पर क्लिक करें.

क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जिस पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

छात्र आगे की जरूरत के लिए पेज को डाउनलोड भी कर सकते हैं, साथ ही उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकेंगे.

इसके साथ ही छात्र JIPMER की आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर पूरी मेरिट लिस्ट को भी देख सकेंगे.

जानिए क्या है JIPMER MBBS 2019 कोर्स-

JIPMER MBBS 2019 कोर्ट 4 साल 6 महीने का है. कोर्स के ही दौरान छात्र को 1 साल की इंटर्नशिप भी करनी होगी. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के पुडुचेरी और कराईकल शैक्षणिक केंद्रों की 200 सीटें भरने के लिए 2 जून 2019 को प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई गई थी. ज्यादा जानकारी के लिए आप JIPMER की आधिकरिक वेबसाइट jipmer.edu.in का रुख कर सकते हैं.

Tamil Nadu MBBS BDS Admissions: तमिलनाडु एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए आवेदन जारी, ऐसे करें अप्लाई www.tnmedicalselection.org

Maharashtra MSBSHSE SSC 10th Result 2019 Declared: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां देखें नतीजे www.mahresults.nic.in

Tags

Advertisement