Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • JIPMER PG 2019 Counselling Begins: जेआईपीएमईआर पीजी 2019 काउंसलिंग शुरू, यहां जानें काउंसलिंग डेट और जरूरी डॉक्यूमेंट्स www.jipmer.edu.in

JIPMER PG 2019 Counselling Begins: जेआईपीएमईआर पीजी 2019 काउंसलिंग शुरू, यहां जानें काउंसलिंग डेट और जरूरी डॉक्यूमेंट्स www.jipmer.edu.in

JIPMER PG 2019 Counselling Begins: जवाहरलाल इंटीस्ट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) ने एमडी और एमएस कोर्सों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. जवाहरलाल इंटीस्ट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) की तरफ से 31 अगस्त को आखिरी काउंसलिंग आयोजित की जाएगी.

Advertisement
JIPMER PG 2019 Counselling Begins
  • June 12, 2019 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. JIPMER PG 2019 Counselling Begins: जवाहरलाल इंटीस्ट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) पीजी 2019 काउंसलिंग आज शुरू हो गई है. जवाहरलाल इंटीस्ट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) तरफ एमडी/एमएस कोर्सों में प्रवेश देने के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. जवाहरलाल इंटीस्ट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) की पहली काउंसलिंग लिस्ट में जो स्टूडेंट्स शामिल होने वाले हैं उनकों इन डॉक्यूमेंट्स को काउंसलिंग के समय पेश करना होगा. अधिक जानकारी स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.jipmer.edu.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. जवाहरलाल इंटीस्ट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) द्वारा काउंसलिंग ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.

रिपोर्ट्स की मानें तो जवाहरलाल इंटीस्ट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) काउंसलिंग के दौरान स्टूडेंट्स को पासपोर्ट साइज कलर फोटो, संबंधित डॉक्यूमेंट्स, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि की जरूरत पड़ेगी.

जेआईपीएमईआर पीजी 2019 काउंसलिंग डेट : JIPMER PG 2019 Counselling Schedule

  • फर्स्ट राउंड काउंसलिंग 12 जून को आयोजित की गई थी.
  • सेकेंड राउंड की काउंसलिंग 5 जूलाई को आयोजित की जाएगी.
  • थर्ड राउंड की काउंसलिंग 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी.
  • चौथे राउंड की काउंसलिंग 30 अगस्त को आयोजित की जाएगी.
  • फाइनल एडमिशन क्लोजिंग डेट की काउंसलिंग 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी.

जेआईपीएमईआर पीजी काउंसलिंग में इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी : JIPMER PG Counselling 2019 Documents Required

  • जेआईपीएमईआर पीजी रैंक कार्ड
  • जेआईपीएमईआर पीजी कॉल लेटर
  • पासपोर्ट साइज कलर फोटोग्राफ
  • जेआईपीएमईआर पीजी एडमिट कार्ड
  • एमबीबीएस मार्क्सशीट की डिग्री
  • डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट
  • एड्रेस सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाम पत्र

जवाहरलाल इंटीस्ट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) की तरफ से एमडी और एमएस कोर्सों में प्रवेश के लिए 18 मई को परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में देश भर से लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

NTA ICAR AIEE UG PG Admit Card 2019: एनटीए आईसीएआर एआईईई यूजी, पीजी एडमिट कार्ड 2019 आज होगा जारी, www.ntaicar.nic.in पर करें चेक

NATA 2019 July Registration: नाटा 2019 जुलाई सत्र में रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख आज www.nata.in

Tags

Advertisement