झारखंड: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 12वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकाली है। संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा अधिसूचना जारी कर दी गई है। भर्ती पदों की कुल संख्या 863 है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 13 […]
झारखंड: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 12वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकाली है। संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा अधिसूचना जारी कर दी गई है। भर्ती पदों की कुल संख्या 863 है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2024 है। फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है. ऑनलाइन करेक्शन विंडो 18 से 20 अगस्त तक खुली रहेगी।
जेएसएससी जेआईएस (CKHT) CCE 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही हिंदी टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट, स्टेनोग्राफी स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए। 250 शब्दों का टाइपिंग टेस्ट होगा, जिसके लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा. निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष है। अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट भी दी जाएगी।
उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. मुख्य परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 3 पालियों में आयोजित की जाएगी. पेपर 1 में भाषा ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। 2 घंटे की समय सीमा के साथ कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर 2 जनजातीय और क्षेत्रीय भाषा पर होगा। कुल प्रश्न 100 होंगे और समय 2 घंटे होगा। पेपर 3 सामान्य ज्ञान का होगा। कुल प्रश्न 120 होंगे और परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी।
अप्लाई करने के लिए यहां पर क्लिक करें
ये भी पढ़े :- Internship Program: अमेजॉन की टीम लीड इंटर्नशिप प्रोग्राम, ऐसे करें अप्लाई
डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफी प्रतियोगिता में ऐसे करें अप्लाई