Jharkhand School Reopening झारखंड : School Reopening in Jharkhand कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए झारखंड सरकार ने स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का फैसला लिया था. लेकिन अब कम हो रहे कोरोना की आंकड़ों को देखते हुए राज्य सरकार ने ये तय किया है कि अगर सबकुछ समान्य rha तो 31 जनवरी […]
झारखंड : School Reopening in Jharkhand कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए झारखंड सरकार ने स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का फैसला लिया था. लेकिन अब कम हो रहे कोरोना की आंकड़ों को देखते हुए राज्य सरकार ने ये तय किया है कि अगर सबकुछ समान्य rha तो 31 जनवरी तक स्कूलों को खोला जाएगा. स्कूल खोलने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है बस अब औपचारिकताएं पूरी की जानी बाकी है.
शिक्षामंत्री द्वारा स्कूल खोलने को लेकर संबंधित अधिकारियों संग बैठक की गई, जिसमें स्कूल को खोलने के मुद्दे पर चर्चा किया गया है. इस बैठक में ये कहा गया कि सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने का प्रस्ताव आपदा प्रबंधन विभाग को शिक्षा विभाग देगा. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतों ने कहा कि स्कूल बंद होने से गरीब बच्चों को नुकसान हो रहा है.
शिक्षा सचिव ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलें को ध्यान में रखते हुए स्कूल खोलने पर अंतिम निर्णय आपदा प्रबंधन विभाग को लेना है. शिक्षा सचिव ने आगे कहा कि 4 घंटे के समय के बजाय स्कूल को पूरी अवधि के लिए खोलने का प्रस्ताव भेजा जाएगा. शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने शनिवार को बैठक में पदाधिकारियों के साथ स्कूल खोलने पर आवश्यक निर्णय लेने को कहा है. उन्होंने कहा कि गरीब बच्चे ऑनलाइन क्लास से वंचित है इसलिए स्कूल को 31 जनवरी तक खोला जा सकता है इसके साथ ही कोचिंग भी खुल सकते है.