Jharkhand PSC Recruitment 2018: झारखंड लोक सेवा आयोग, रांची में 1118 सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति की भर्ती प्रक्रिया आज 31 अगस्त को खत्म होने जा रही है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वो जल्दी ही आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर आवेददन कर सकते हैं.
रांची. Jharkhand PSC Recruitment 2018: झारखंड लोक सेवा आयोग, झारखंड पीएससी भर्ती 2018 के तहत राज्य में 1118 सहायक प्रोफेसरों की भर्ती कर रहा है. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2018 है. तो जिन लोगों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वो झारखंड लोक सेवा आयोग, रांची की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
झारखंड पीएससी भर्ती 2018 के तहत इन 1118 सहायक प्रोफेसर वैकेंसियों को झारखंड के विश्वविद्यालयों में बैकलॉग के साथ-साथ नियमित भर्ती के लिए भरा जाना है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त 2018 को शाम 5 बजे से पहले नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
झारखंड पीएससी भर्ती 2018: आवेदन शुल्क-
अनारक्षित / ओबीसी / एससी / एसटी श्रेणी – रुपये 600 और बैंक शुल्क
अनारक्षित / ओबीसी / एससी / एसटी श्रेणी (झारखंड) – 150 रुपये और बैंक शुल्क
झारखंड पीएससी भर्ती 2018: वैकेंसियों का विवरण-
झारखंड पीएससी भर्ती 2018: नियमित पद:- 552
मानव विज्ञान- 7
बांग्ला- 7
बॉटनी- 22
रसायन- 40
वाणिज्य- 10
अर्थशास्त्र- 45
अंग्रेजी- 34
भूगोल- 34
भूविज्ञान- 64
इतिहास- 28
हो – 7
गृह विज्ञान- 10
खरिया- 5
खोर्थ- 6
Kurmali- 2
कुरुख- 16
गणित- 26
मुंदारी- 25
नागपुर- 4
उडिया- 01 पद
पंचगानिया – 7
दर्शन- 18
भौतिकी- 22
राजनीति विज्ञान- 34
मनोविज्ञान- 7
संस्कृत- 12
संथाली- 11
समाजशास्त्र- 21
उर्दू- 20
जूलॉजी-14
संगीत- 3
झारखंड पीएससी भर्ती 2018: बैकलॉग पोस्ट:- 566
मानव विज्ञान- 8
बांग्ला- 20
वनस्पति विज्ञान- 32
रसायन- 33
वाणिज्य- 33
अर्थशास्त्र- 24
अंग्रेजी- 71
भूगोल- 14
भूविज्ञान- 8
हिन्दी- 27
इतिहास- 27
गृह विज्ञान- 6
Kurmali- 3
श्रम और सामाजिक कल्याण- 2
मैथिली- 2
गणित- 41
नागपुरी- 7
उड़िया- 3
दर्शन- 24
भौतिकी- 26
राजनीति विज्ञान- 47
मनोविज्ञान- 25
संस्कृत- 18
समाजशास्त्र- 7
सांख्यिकी- 2
उर्दू- 22
प्राणीशास्त्र- 34
झारखंड पीएससी भर्ती 2018: पात्रता मापदंड-
आवेदक को प्रासंगिक विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना चाहिए. यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा / झारखंड पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
झारखंड पीएससी भर्ती 2018: आयु सीमा-
बैकलॉग पोस्ट: आवेदकों की उम्र 1 अगस्त 2018 को 53 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
नियमित पद: आवेदकों की उम्र 1 अगस्त 2018 को 50 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
झारखंड पीएससी भर्ती 2018: वेतनमान-
चयनित उम्मीदवारों का पे स्केल 15,600 रुपये – 39,100 + 6,000 रुपये ग्रेड पे होगा.
झारखंड पीएससी भर्ती 2018: चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन अकादमिक योग्यता, अनुभव और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
झारखंड पीएससी भर्ती 2018: सहायक प्रोफेसर पदों के लिए झारखंड पीएससी भर्ती 2018 के लिए आवेदन कैसे करें?
1- आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाएं.
2- झारखंड के विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर (बैकलॉग) की भर्ती, विज्ञापन संख्या 05/2018
या
झारखंड के विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर (नियमित) की भर्ती, विज्ञापन संख्या 04/2018 के तहत नवीनतम भर्ती पर क्लिक करें.
3- संबंधित विज्ञापन के लिए ‘भुगतान’ लिंक पर क्लिक करें
4- नियम और शर्त स्वीकार करें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें
5- ड्रॉप डाउन से श्रेणी का चयन करें
6- विवरण भरें और ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें
7- पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें
8- संबंधित विज्ञापन के तहत ‘से आवेदन’ पर क्लिक करें
9- एक पीडीएफ दिखेगा
10- आवेदन पत्र डाउनलोड करें और फॉर्म का प्रिंटआउट लें
11 – नीचे उल्लिखित पते पर विधिवत भरे हुए फॉर्म की हार्डकॉपी भेजें:
‘परीक्षा नियंत्रक, झारखंड लोक सेवा आयोग, परिपत्र रोड, रांची – 834001’
बैकलॉग पोस्ट के लिए आवेदन पत्र का प्रत्यक्ष लिंक – http://www.jpsc.gov.in/data/Backlog_05-2018-2.pdf
नियमित पदों के लिए आवेदन पत्र का प्रत्यक्ष लिंक – http://www.jpsc.gov.in/data/regular_04-2018.pdf
UPTET 2018 Exam Date : यूपी टीईटी परीक्षा तारीखों का ऐलान, 17 सितंबर से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन