Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Jharkhand JPSC civil judge admit card 2019 Released: झारखंड लोकसेवा आयोग JPSC Civil Judge Junior का Admit Card जारी, jpsc.gov.in पर ऐसे करें डाउनलोड

Jharkhand JPSC civil judge admit card 2019 Released: झारखंड लोकसेवा आयोग JPSC Civil Judge Junior का Admit Card जारी, jpsc.gov.in पर ऐसे करें डाउनलोड

Jharkhand JPSC civil judge Admit Card 2019 Released: जूनियर डिविजन के सिविल जज पदों के लिए झारखंड लोकसेवा आयोग ने एडमिट कार्ट जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में मिले अंकों के आधार उम्मीदवारों का चयन आगे की परीक्षा के लिए किया जाएगा. JPSC Civil Judge की परीक्षा 27 मई के लिए आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार झारखंड लोकसेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
  • May 12, 2019 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: झारखंड लोकसेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) JPSC ने जूनियर डिविजन पर होने वाली सिविल जजों की भर्ती  परीक्षा का एडमिट कार्ड या हॉल टिकट जारी कर दिया है. उम्मीदवार JPSC की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

सिविल जज के लिए होने वाली यह परीक्षा 27 मई 2019 (सोमवार) को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा. सिविल जज की प्रिलिम्स परीक्षा में मिले अंको के आधार उम्मीदवारों का चयन अगले लेवल की परीक्षा के लिए किया जाएगा. JPSC Civil Judge परीक्षा में कुल 107 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

Jharkhand Public Service Commission Civil Judge एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

  • सबसे पहले उम्मीदवार को JPSC की ऑफिशयल वेबसाइट jpsc.gov.in पर लॉग इन करना होगा
  • jpsc.gov.in पर लॉग इन के बाद Civil Judge Junior Admit Card पर क्लिक करें
  • इसके बाद उम्मीदवार को अपनी जानकारियां देनी होंगी. उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन नंबर, अपनी जन्म तिथि की जानकार देनी होगी
  • अपनी डेटेल्स भरने के बाद Download Admit Card पर क्लिक करें. इसके बाद अपका एडमिट कार्ड सामने होगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें.
  • Civil Judge Junior Admit Card का प्रिंट निकाल लें. आयोग का साफ निर्देश है कि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.

अगर आपके एडमिट पर आपकी फोटो या हस्ताक्षर से संबंधित कोई परेशानी है तो आप वहीं पर एक ऑप्शन होगा, वहां पर क्लिक कर सकते हैं. इसके साथ ही JPSC Civil Judge Admit Card को डाउलोड करने में कोई परेशानी हो रही है, तो इसके लिए आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है.

इतना ही नहीं Civil Judge Junior Admit Card संबंधी किसी भी परेशानी के लिए उम्मीदवार 24 और 25 मई को JPSC के हेडक्वाटर जा सकते हैं और सहायता काउंटर पर अपनी परेशानी बता सकते हैं. बस आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के कागज साथ ले जाने होंगे.

Offical Helpline Number– 0651223009
उम्मीदवार सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक JPSC civil judge admit card से संबंधित कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

UPNRHM Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में नौकरी करने का सुनहरा मौका, UPNHM ने 6000 पदों पर निकाली वैकेंसी, upnrhm.gov.in पर करें आवेदन

SBI Clerk Admit Card 2019: एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, www.sbi.co.in पर ऐसे करें डाउनलोड

Tags

Advertisement