Jharkhand JAC Class 8 Special Exam Result: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से कक्षा 8वीं के स्पेशल एग्जाम का परिणाम घोषित कर दिया गया है. छात्र रिजल्ट को जेएसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
रांची. Jharkhand JAC Class 8 Special Exam Result: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 8 स्पेशल एग्जाम के नतीजों को जारी कर दिया है. जेएसी कक्षा 8 स्पेशल रिजल्ट को ऑनलाइन जारी किया गया है. जिन छात्रों ने जेएसी कक्षा 8 स्पेशल एग्जाम दिए थे, वे लोग अब अपना रिजल्ट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. इस वर्ष जून में कक्षा 8 स्पेशल परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 70,000 छात्र शामिल हुए थे.
जेएसी कक्षा 8 स्पेशल रिजल्ट 2019 को छात्र सिर्फ ऑनलाइन ही देख सकते हैं. कक्षा 8 स्पेशल एग्जाम में छात्रों का पास प्रतिशत 73.16 रहा है. बता दें कि 5.5 लाख से ज्यादा छात्रों ने झारखंड कक्षा वीं की परीक्षा दी थी. झारखंड कक्षा 8वीं का परीक्षा इस साल फरवरी में आयोजित की गई थी. इससे पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया था. झारखंड बोर्ड की तरफ से 12वीं आर्ट्स की परीक्षाएं 8 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर जेएसी कक्षा 8 स्पेशल नतीजों को चेक कर सकते हैं.
https://youtu.be/Mq-FkTwL8dM
How to Check JAC class 8 Special Exam Result: जेएसी क्लास 8 स्पेशल एग्जाम रिजल्ट कैसे करें चेक