Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Jharkhand JAC Class 8 Special Exam Result: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी किया कक्षा 8 स्पेशल रिजल्ट, www.jac.jharkhand.gov.in पर करें चेक

Jharkhand JAC Class 8 Special Exam Result: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी किया कक्षा 8 स्पेशल रिजल्ट, www.jac.jharkhand.gov.in पर करें चेक

Jharkhand JAC Class 8 Special Exam Result: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से कक्षा 8वीं के स्पेशल एग्जाम का परिणाम घोषित कर दिया गया है. छात्र रिजल्ट को जेएसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Jharkhand JAC Class 8 Special Exam Result
  • August 4, 2019 6:56 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

रांची. Jharkhand JAC Class 8 Special Exam Result: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 8 स्पेशल एग्जाम के नतीजों को जारी कर दिया है. जेएसी कक्षा 8 स्पेशल रिजल्ट को ऑनलाइन जारी किया गया है. जिन छात्रों ने जेएसी कक्षा 8 स्पेशल एग्जाम दिए थे, वे लोग अब अपना रिजल्ट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. इस वर्ष जून में कक्षा 8 स्पेशल परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 70,000 छात्र शामिल हुए थे.

जेएसी कक्षा 8 स्पेशल रिजल्ट 2019 को छात्र सिर्फ ऑनलाइन ही देख सकते हैं. कक्षा 8 स्पेशल एग्जाम में छात्रों का पास प्रतिशत 73.16 रहा है. बता दें कि 5.5 लाख से ज्यादा छात्रों ने झारखंड कक्षा वीं की परीक्षा दी थी. झारखंड कक्षा 8वीं का परीक्षा इस साल फरवरी में आयोजित की गई थी. इससे पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया था. झारखंड बोर्ड की तरफ से 12वीं आर्ट्स की परीक्षाएं 8 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर जेएसी कक्षा 8 स्पेशल नतीजों को चेक कर सकते हैं.

https://youtu.be/Mq-FkTwL8dM

How to Check JAC class 8 Special Exam Result: जेएसी क्लास 8 स्पेशल एग्जाम रिजल्ट कैसे करें चेक

  • सबसे पहले छात्र JAC की ऑफिशियल वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही Result लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिकर करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी, जहां पर अपने जिले और स्कूल का प्रकार चुनें (सरकारी, प्राइवेट) और लिस्ट में से अपने स्कूल
  • का नाम चुनें.
  • इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
  • छात्र अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

SSC MTS Exam Analysis 2019: एसएससी एमटीएस एग्जाम शुरू, जानें पहले स्लॉट में किस प्रकार के पूछे गए सवाल

IBPS RRB PO Prelims 2019: आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रीलिम्स 2019 ऑफिसर स्केल I एग्जाम 3-4 अगस्त को, www.ibps.in पर जानें एडमिट कार्ड और एग्जाम से जुड़ी सारी जानकारी

Tags

Advertisement