नई दिल्ली: झारखंड हाई कोर्ट की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर भर्ती करने का एलान किया गया है। जिसके मुताबिक कोर्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती करेगा। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस जल्द शुरू होगी। हालांकि, आवेदन करने की(Jharkhand HC Recruitment 2024) लास्ट डेट 22 मार्च 2024 है।
जानकारी दे दें कि ये भर्ती अभियान कोर्ट में असिस्टेंट के कुल 55 पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है। इसमें अप्लाई करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक या समकक्ष डिग्री प्राप्त होना जरूरी है। इस दौरान आवेदक के पास कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान और कंप्यूटर पर टाइपिंग की बढ़िया स्पीड होनी चाहिए।
अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से लेकर 35 साल के मध्य होनी चाहिए। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम(Jharkhand HC Recruitment 2024) उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
कैंडिडेट्स को इसके लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इस दौरान अप्लाई करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस, बीसी-I, बीसी-II श्रेणी के आवेदकों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, अप्लाई करने वाले एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 125 रुपये तय की गई है। उम्मीदवार ज्यादा डिटेल्स के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…