Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • JET Recruitment 2018: डेस्क ऑपरेटर/ स्टेनोग्राफर समेत 766 पदों पर नियुक्ति, आखिरी तारीख से पहले करें अप्लाई

JET Recruitment 2018: डेस्क ऑपरेटर/ स्टेनोग्राफर समेत 766 पदों पर नियुक्ति, आखिरी तारीख से पहले करें अप्लाई

JET Recruitment 2018: संयुक्त रोजगार परीक्षा (JET) ने डेस्क ऑपरेटर/ स्टेनोग्राफर और अकाउंट कीपर/ लेखपाल के 766 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर नियुक्ति के लिए आखिरी तारीख से पहले अप्लाई करें. यहां जाने नियुक्ति से जुड़ी जरूरी चीजें.

Advertisement
jet
  • October 6, 2018 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. संयुक्त रोजगार परीक्षा (JET) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डेस्क ऑपरेटर/ स्टेनोग्राफर और अकाउंट कीपर/ लेखपाल के 766 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो कैंडीडेट इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे ध्यान रखें कि डेस्क ऑपरेटर/ स्टेनोग्राफर के पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर, 2018 है, जबकि अकाउंट कीपर के लिए, इच्छुक उम्मीदवार 8 दिसंबर, 2018 तक अप्लाई कर सकते हैं. चुने गए अभ्यर्थियों को मासिक वेतन 12,000 रुपये से 22,000 रुपये दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को एक ऑनलाइन परीक्षा भी देनी होगी जिसके आधार पर उन्हें चुना जाएगा.

JET Recruitment 2018: ऐसे करें अप्लाई

– जेईटी की आधिकारिक वेबसाइट  jet-exam.com पर जाएं.

-होमपेज पर पीले टैब पर क्लिक करें जिसपर New लिखा है. आपको एक नए वेबपेज पर दिखाई पड़ेगा.

– दोनों पदों के लिए विवरण देखें और फिर ‘Apply Now’ पर क्लिक करें.  डीटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करें.

– लॉग इन करें और पदों के लिए अप्लाई करें.

JET Recruitment 2018 Eligibility Criteria

जेईटी 2018 परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को पास मान्यता प्राप्त बोर्ड और यूनिवर्सिटी से 12th/ DCA/ PGDCA/ Tally/ ITI/ B.Sc./ B.Com/ BA/ BE/ BCA/ BBA/ M.Sc./ MCA/ M.Com/ MA किया होना चाहिए.

JET Recruitment 2018 Age limit

अकाउंट कीपर और लेखपाल के पद पर आवेदन के इच्छुक कैंडीडेट  की कम उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम  35 वर्ष होनी चाहिए. डेस्क ऑपरेटर / स्टेनो परीक्षा के लिए के पद पर आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.

SSC Stenographer 2018: एसएससी जल्द जारी करेगा स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D पदों के लिए परीक्षा का नोटिफिकेशन

UPSC ESE 2019 Registration: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

 

Tags

Advertisement