JEE Mains 2020: जेईई मेंस जनवरी एग्जाम रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर, आवेदन करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

JEE Mains 2020, JEE Mains Avedan Ki Akhri Tareekh: जेईई मेंस 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास अब केवल कुछ दिन का ही समय रह गया है. जेईई मेंस 2020 आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर को समाप्त हो रही है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
JEE Mains 2020: जेईई मेंस जनवरी एग्जाम रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर, आवेदन करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Aanchal Pandey

  • October 8, 2019 7:15 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. JEE Mains 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA जल्द ही जेईई मेंस 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर देगी. ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानाकारी के मुताबिक जेईई मेंस 2020 आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2019 को समाप्त हो रही है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक जेईई मेंस के लिए आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा कर लें. जेईई मेंस 2020 एग्जाम जनवरी में 6 से 11 तारीख तक आयोजित किया जाएगा.

आपको बता दें कि जेईई मेंस के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख इससे पहले 30 सितंबर 2019 थी. इसे बाद में एनटीए ने आगे बढ़ाकर 10 अक्टूबर 2019 कर दिया था. उम्मीदवार ध्यान दें कि एनटीए जेईई मेंस परीक्षा साल में दो बार आयोजित करती है. परीक्षा जनवरी और अप्रैल महीने में आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार जेईई मेंस 2020 जनवरी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे 10 अक्टूबर तक ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • जो उम्मीदवार जेईई मेंस 2020 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले हैं उनके पास एक वैद्द ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  • जेईई मेंस 2020 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ऐसा होना संभव है.
  • साथ ही उम्मीदवारों के पास उनके पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन्ड कॉपी भी होनी चाहिए.
  • इसके अलावा जिन उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म को जमा कर दिया है, वे भी 10 अक्टूबर तक अपने फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं तो कर सकते हैं.

Also Read: IIT JAM 2020 Exam Last Date: आईआईटी जैम 2020 एग्जाम की आवेदन की आंतिम तारीख 8 अक्टूबर को, www.jam.iitk.ac.in पर जल्द करें अप्लाई

https://www.youtube.com/watch?v=-AQygTL0f6g

How To Apply For JEE Mains 2019: जेईई मेन 2020 के लिए कैसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट www.jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही JEE Mains 2020 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर उम्मीदवारों को New Registration लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • उम्मीदवार मांगी गई जानकारो को भरें और Submit बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद जेईई मेंस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
  • उम्मीदवार अपने जेईई मेंस परीक्षा आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

NTA JEE Main 2020: नए पैटर्न पर होंगे जेईई मेन्स एग्जाम 2020, बीई, बी-टेक के अलावा बैचलर ऑफ आर्किटेक्ट और बेचलर ऑफ प्लानिंग का अलग होगा पेपर

JEE Main 2020 Exam Pattern: जेईई मेन 2020 परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव, जानें पेपर 1 और पेपर 2 में क्या होगा नया

Tags

Advertisement