नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने इस महीने में जेईई मेन 2019 अप्रैल परीक्षा के परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई 12 अप्रैल को संपन्न हुई थी और इसके लिए उत्तर पुस्तिकाएं मुख्य वेबसाइट jeemain.nic.in पर पहले ही अपलोड की जा चुकी हैं. एनटीए के महानिदेशक, विनीत जोशी ने कहा था कि, इस साल जेईई परिणाम 30 अप्रैल 2019 से पहले घोषित किया जाएगा. यह लक्ष्य है और इसे जल्द ही घोषित किया जा सकता है.
उन्होंने यह भी बताया कि अंतिम रैंक भी उसी तारीख को प्रकाशित की जाएगी. इससे पहले, जेईई मेन जनवरी 2019 परिणाम की घोषणा की गई थी और छात्रों को प्रतिशत के रूप में अंक मिले थे और 15 उम्मीदवारों ने पूरे 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. उस समय, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (एचआरडी), प्रकाश जावड़ेकर ने भी घोषणा की थी कि अप्रैल के परिणाम घोषित होने के बाद अंतिम रैंक घोषित की जाएगी.
कैसे करें डाउनलोड
– जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं.
– वेबसाइट पर जेईई मेन 2019 परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.
– पूछी गई जानकारी के अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर डालें.
– बाकि जानकारी भरें.
– सब्मिट पर क्लिक करें.
– सामने परिणाम खुल जाएगा.
– अपना परिणाम जांचें.
– इसका प्रिंट निकाल कर रखें.
जनवरी में जेईई मेन के लिए जनवरी में 9,35,741 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. अप्रैल सत्र में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए 6,543 उम्मीदवारों की वृद्धि हुई. वहीं आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या जनवरी में 1,80,052 से गिरकर अप्रैल में 1,69,767 हो गई थी.
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…