JEE Main Result 2024: 12 फरवरी को घोषित किए जाएंगे जेईई मेन परीक्षा 2024 के स्कोरकार्ड

नई दिल्ली। जेईई मेन परीक्षा 2024(JEE Main Result 2024) के जनवरी सेशन में शामिल हुए उम्मीदवारों का इंतजार समाप्त होने वाला है। बता दें कि कल यानी 12 फरवरी 2024 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, जेईई मेन परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित करने जा रही है। ऐसे में सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in. पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। साथ ही आगे के अपडेट भी पता कर सकते हैं।

जारी होगी फाइनल आंसर-की

इसके अलावा फाइनल आंसर-की भी रिलीज की(JEE Main Result 2024) जाएगी। बता दें कि अभी तक केवल प्रोविजनल आंसर-की रिलीज हुई है जिस पर कैंडिडेट्स से आपत्ति की मांग की गई थी। इसके बाद उन ऑबजेक्शंस पर विचार करके फाइनल आंसर-की रिलीज होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि फाइनल आंसर-की और नतीजे एक साथ जारी किए जा सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

अप्रैल में होगा अगला सेशन

ऐसे कैंडिडेट्स जो सेशन वन के अपने नतीजों से खुश नहीं हैं, वे सेशन टू के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि दूसरा सेशन अप्रैल महीने में आयोजित किया जाएगा। हालांकि इसकी अभी कोई कन्फर्म तारीख नहीं आयी है। अगर आपने पहले आवेदन किया है तो इस बार आपको सिर्फ एग्जामिनेशन फीस देनी होगी।

ये भी पढ़ें- हिन्दी-अंग्रेजी के अलावा अन्य 13 भाषाओं में भी होगा एग्जाम, सरकार ने दी जानकारी

Tags

inkhabarJEE Main 2024JEE Main 2024 ResultJEE Main 2024 Result Direct LinkJEE Main 2024 Result Final Answer KeyJEE Main 2024 Result Official WebsiteJEE Main 2024 Result Steps To CheckJEE Main 2024 Result To Release SoonJEE Main 2024 Result TomorrowJEE Main 2024 Result Tomorrow 12 February
विज्ञापन