Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • JEE Main Result 2019: जेईई मेन परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को www.jeemain.nic.in पर होंगे घोषित, जानें कट ऑफ और क्वालीफाइंग मार्क्स

JEE Main Result 2019: जेईई मेन परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को www.jeemain.nic.in पर होंगे घोषित, जानें कट ऑफ और क्वालीफाइंग मार्क्स

JEE Main Result 2019: जेईई मेन परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर घोषित किए जाएंगे. अधिकारियों का कहना था कि 30 अप्रैल से पहले परिणाम घोषित किए जाने है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम जांचने से पहले जानें क्या है कट ऑफ और क्वालीफाइंग मार्क्स.

Advertisement
JEE Main Result 2019
  • April 29, 2019 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए जनवरी और अप्रैल सत्र के लिए उम्मीदवारों की रैंक जारी करेगा. दोनों परीक्षाओं के रैंक में जोड़कर अंक निकाले जाएंगे जिसके बाद रैंक जारी की जाएगी. ये रैंक www.jeemain.nic.in पर जारी किए जाएंगे. प्रोसपेक्टस के मुताबिक 30 अप्रैल को जेईई मेन परीक्षा परिणाम 2019 जारी किए जाने हैं. लेकिन अब एनटीए के अधिकारियों ने जेईई मेन 2019 परीक्षा परिणाम में देरी हो गई है. एनटीए ने परिणाम जारी करने के लिए प्रक्रिया को सामान्य रखा है.

जेईई मेन 2019 की ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर, शीर्ष 2.45 लाख उम्मीदवारों को जेईई एडवांस के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाना है, जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में प्रवेश के लिए आईआईटी जेईई का अगला चरण है. जेईई मेन 2019 की अनुमानित कट-ऑफ तैयार है. यह अपेक्षित कट-ऑफ पूरी तरह से पिछले वर्षों के रुझानों के लिए की गई सामान्य गणना पर आधारित है और उम्मीदवारों की संख्या जेईई मेन में दिखाई दी है. छात्र जेईई एडवांस के लिए शॉर्टलिस्ट होने के अपने अवसरों के बारे में उलझन में हैं, यहां जेईई मेन 2019 की अपेक्षित कट-ऑफ की जांच कर सकते हैं.

जेईई मेन 2019 की अनुमानित कट ऑफ लिस्ट

  1. सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 72-76 अंक कट ऑफ हैं.
  2. ओबीसी – नॉन क्रीमी लेयर के छात्रों के लिए 43-47 अंक कट ऑफ हैं.
  3. अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 27-31 अंक कट ऑफ हैं.
  4. अनुसूचित जनजाति के लिए 22-26 अंक कट ऑफ हैं.

यह जेईई एडवांस्ड 2019 के लिए पास होने के लिए केवल जेईई मेन 2019 कट-ऑफ या योग्यता अंक है. लेकिन अपने पसंदीदा एनआईटी, आईआईआईटी, सीएफटीआई में प्रवेश पाने के लिए, छात्रों को जेईई मेन 2019 में उच्च रैंक हासिल करना होगा.

TN Board SSLC 10th Result 2019: तमिलनाडु एसएसएलसी 10वीं रिजल्ट जारी, चेक www.tnresults.nic.in

HP Board HPBOSE Class 10th Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक www.hpbose.org

Tags

Advertisement