JEE Main result 2019: भारत के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन्स की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिन आवेदकों ने इस परीक्षा में भागीदारी की हो वे अपना रिजल्ट एनटीए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट @ jeemain.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. JEE Main result 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन्स परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली ज्वाइंट इंट्रेस टेस्ट ( JEE Mains)के रिजल्ट को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in अथवा jeemain.nic.in पर चेक किया जा सकता है. जिन आवेदकों ने जेईई मेन्स की परीक्षा दी हो, वे अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड जेईई की वेबसाइट से देख सकते है. साथ ही रिजल्ट को डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित भी रख सकते हैं.
बता दें कि जेईई मेन्स परीक्षा 2019 की परीक्षा 9 से 12 जनवरी तक आयोजित की गई थी. भारत के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए 929198 स्टूडेंट्स ने जेईई मेन्स में आवेदन किया था. कुल 874469 उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे. जेईई मेन्स की परीक्षा में 15 उम्मीदवारों ने 100 में से 100 मार्क्स हासिल किया है. बता दें कि अभी जारी हुआ रिजल्ट जेईई मेन्स पेपर वन का है. पेपर टू का रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा. कैंडिडेट एनटीए की वेबसाइट से अपना रिजल्ट इस तरह से देख सकेंगे.
ऐसे चेक करे जेईई मेन्स परीक्षा 2019 का रिजल्ट JEE Main result 2019
1. आवेदक सबसे पहले जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट -jeemain.nic.in या jeemain.nta.nic.in.
पर जाएं.
2. वेबसाइट के होमपेज पर ही जेईई मेन्स 2019 के रिजल्ट का लिंक दिया गया है.
3. इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.
4. इस पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और पिन कोड सबमिट करें.
5. जरूरी जानकारियों को सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपके कम्प्यूटर, लैपटॉप अथवा मोबाइल के स्क्रीन पर होगा.
5. जिसे डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें.
जेईई मेन्स 2019 का रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक – JEE Main result 2019
MAH CET 2019: 9 मार्च को हो सकता है एमएएच सीईटी 2019, एग्जाम पैटर्न में हुआ यह बड़ा बदलाव!