JEE Main-NEET Exams 2020 Guideline: नीट जेईई परीक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी, 6 फीट की दूरी, आइसोलेशन रूम में एग्जाम

JEE Main-NEET Exams: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET और JEE परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं. आइए जानते हैं कि आपको एग्जाम देते हुए किन नियम और शर्तों का पालन करना होगा. एडमिट कार्ड पर ही सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े सारे नियम और शर्तों को विस्तार से बताया गया है.

Advertisement
JEE Main-NEET Exams 2020 Guideline: नीट जेईई परीक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी, 6 फीट की दूरी, आइसोलेशन रूम में एग्जाम

Aanchal Pandey

  • August 25, 2020 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली:JEE Main-NEET Exams 2020 Guideline नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) परीक्षा के लिए तैयारियां जोरों पर है. इस बाबत दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं. जेईई मेन परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी जबकि नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी. जिन अभ्यार्थियों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था उन्हें एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं. अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कोरोना के चलते देशभर से इन परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाने की मांग हो रही है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा आयोजित कराने के लिए अनमति मिलने के बाद अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि जेईई मेन और नीट परीक्षा अपने तय शेड्यूल के अनुसार सितंबर में ही आयोजित होगी.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET और JEE परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं. आइए जानते हैं कि आपको एग्जाम देते हुए किन नियम और शर्तों का पालन करना होगा. एडमिट कार्ड पर ही सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े सारे नियम और शर्तों को विस्तार से बताया गया है.

परीक्षा केंद्र पर सभी छात्र, फैकल्टी और स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा.

– सभी छात्रों को एग्जाम हॉल में घुसते और निकलते हुए 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी.

– सभी छात्रों, फैकल्टी मेंबरों और स्टाफ का परीक्षा केंद्र में घुसने से पहले तापमान मापा जाएगा तभी अंदर जाने दिया जाएगा.

– जिन छात्रों और स्टॉफ मेंबरों का तापमान 37.4C/99.4F से कम होगा उसी को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति होगी.

– जिन अभ्यार्थियों को बुखार होगा या उनका तापमान तय मानकों से ज्यादा होगा उनके लिए एक अलग कमरे का इंतज़ाम किया गया है, जिसमें बैठकर वो परीक्षा दे सकेंगे.

– हर छात्र को सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा कि वो कोरोना पॉजिटिव नहीं है और न ही किसी कोरोना के मरीज के संपर्क में आए हैं.

– छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धोना होगा.

– सभी बच्चों को घर से ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल लाने के लिए कहा गया है, क्योंकि सेंटर में पानी की व्यवस्था नहीं की जाएगी.

– सभी बच्चों को परीक्षा केंद्र में नया थ्री प्लाई फेस मास्क, ग्लव्ज दिया जाएगा, जिसकों पहनना अनिवार्य होगा.

– सभी छात्रों को एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र के मैप का हाइपर लिंक भी दिया जाएगा ताकि पहुंचने में आसानी हो.

– परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद सभी उम्मीदवारों को केवल व्यवस्थित तरीके से बाहर जाने की अनुमति होगी.

NEET 2020 Exam: NTA ने नीट 2020 एग्जाम को लेकर जारी किया नोटिस, जानें किस शहर में होगा आपका एग्जाम सेंटर

NEET 2020 Exam Update: तय समय पर होगी नीट 2020 परीक्षा, कोरोना से बचने के लिए सरकार ने किए हैं पूरे इंतजाम

Tags

Advertisement