Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • JEE Main April Final Answer key 2019: एनटीए ने जारी की जेईई मेंस अप्रैल 2019 की आंसर की, jeemain.nic.in पर रिजल्ट कुछ ही देर में

JEE Main April Final Answer key 2019: एनटीए ने जारी की जेईई मेंस अप्रैल 2019 की आंसर की, jeemain.nic.in पर रिजल्ट कुछ ही देर में

JEE Main April Final Answer key 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency), एनटीए (NTA) ने आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जेईई मेंस अप्रैल 2019 (JEE Main April Result 2019) की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर जेईई मेन परीक्षा की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. कुछ ही देर में एनटीए जेईई मेंस अप्रैल 2019 (NTA JEE Main Result 2019) जारी कर दिया जाएगा.

Advertisement
  • April 29, 2019 8:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. JEE Main April Final Answer key 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency), एनटीए (NTA) ने जेईई मेस अप्रैल 2019 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main April Result 2019) का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी कर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in से जेईई मेंस अप्रैल 2019 की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही रिजल्ट जारी होने के बाद अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

Download JEE Main April Final Answer key 2019: ऐसे डाउनलोड करें जेईई मेंस अप्रैल 2019 की फाइनल आंसर की-
– स्टूडेंट्स एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in ओपन करें.
– वेबसाइट के होम पेज पर Final Answer key: JEE Main April 2019 पर क्लिक करें.
– लिंक पर क्लिक करने पर अलग टैब में आंसर की ओपन होगी.
– स्टूडेंट्स अपने जेईई मेंस के पेपर के आधार पर प्रश्नों का आंसर की से मिलान कर सकते हैं.

स्टूडेंट्स इस लिंक पर क्लिक कर सीधे जेईई मेंस अप्रैल 2019 की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही पीडीएफ फाइल में सही प्रश्न आईडी और उत्तर आईडी के जरिए मिलान कर सकते हैं. कुछ ही देर में वेबसाइट पर जेईई मेंस अप्रैल 2019 का रिजल्ट (NTA JEE Mains April 2019 Result) घोषित हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट तैयार हो चुका है और इसे एनटीए की वेबसाइट पर पब्लिश करने की प्रक्रिया जारी है. 

कैंडिडेट्स अपने प्रश्न पत्र से आंसर की के जरिए उत्तरों का मिलान करें. इससे यह पता चल जाएगा कि स्टूडेंट्स को जेईई मेंस परीक्षा 2019 में कितने मार्क्स मिलने वाले हैं. दूसरी ओर आंसर की के माध्यम से स्टूडेंट्स रिजल्ट पर किसी भी तरह की आपत्ति नहीं उठा सकते हैं. रिजल्ट के बाद एनटीए का निर्णय ही सर्वमान्य होता है.

JEE Main Result 2019 Score Card: पर्सेंटाइल सिस्टम के हिसाब से ऐसे केलकुलेट करें जेईई मेन्स एग्जाम में अपना स्कोर

JEE Main Result 2019: JEE मेन एग्जाम में पर्सेंटाइल स्कोर के आधार पर ऐसे पूरी होती है नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया

Tags

Advertisement