नई दिल्ली. शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए जेईई मेन 2023 परीक्षा की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. जेईई मेन 2023 की परीक्षा का आयोजन दो स्तर में किया जाएगा. परीक्षा का पहला सत्र जनवरी 2023 में और दूसरा सत्र अप्रैल 2023 में आयोजित किया जाएगी, बता दें इस साल भी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की […]
नई दिल्ली. शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए जेईई मेन 2023 परीक्षा की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. जेईई मेन 2023 की परीक्षा का आयोजन दो स्तर में किया जाएगा. परीक्षा का पहला सत्र जनवरी 2023 में और दूसरा सत्र अप्रैल 2023 में आयोजित किया जाएगी, बता दें इस साल भी केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए को सौंपी गई है.
एनटीए ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि पहले सत्र की परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में किया जाएगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार, 15 दिसंबर, 2022 यानी आज से शुरू हो गई है. इंजीनियरिंग दाखिलों के लिए देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
जेईई की मुख्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) में दो पेपर शामिल होंगे, पेपर 1 (बीई/बीटेक) होगा. वहीं, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थान (सीएफटीआई), वित्तपोषित/ मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम (बीई/बीटेक) में दाखिले के लिए आयोजित किए जाते हैं. वहीं जेईई मेन, जेईई एडवांस्ड के लिए पात्रता परीक्षा का भी आयोजन किया जा रहा है, ये परीक्षा आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. जेईई मेन- 2023 की परीक्षा को 13 भाषाओं मतलब अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, कन्नड़, असमिया, बंगाली, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा.
जेईई मेन-2023 के पहले सत्र में, सिर्फ सत्र 1 दिखाई देगा और उम्मीदवार इसका ऑप्शन भी चुन सकते हैं, वहीं अगले सत्र में, सत्र 2 दिखाई देगा, और उम्मीदवार उस सत्र का विकल्प चुन सकते हैं.
गुजरात AAP के 5 विधायकों ने दिल्ली में केजरीवाल से की मुलाकात, बीजेपी में शामिल होने की बातें अफवाह!
Barabanki: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर चलती बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान