Advertisement

JEE Mains 2021: जानें JEE Main 2021 की रेजिस्ट्रेशन से लेकर रिजल्ट तक की सम्पूर्ण जानकारी

JEE Mains 2021: जेईई मेंस 2021 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल बीटेक, B.Arch और B.Plan कोर्सेज में प्रवेश देने के लिए हर वर्ष जेईई मेंस 2021 एग्जाम का आयोजन किया जाता है. यह एक राष्ट्रीय स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा है जो प्रत्येक वर्ष दो बार जनवरी और अप्रैल महीने में आयोजित करायी जाती है. JEE Main 2021 परीक्षा के आधार पर छात्रों को अनेक एनआईटी (NIT), आईआईटी (IIT) और सीएफटीआई (CFTI) में प्रवेश दिया जाता है.

Advertisement
JEE Mains 2021
  • February 27, 2020 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

JEE Mains 2021: JEE Main 2021 परीक्षा B.Tech, B.Arch और B.Plan पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए हर वर्ष आयोजित करायी जाती है. यह एक राष्ट्रीय स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा है जो प्रत्येक वर्ष दो बार जनवरी और अप्रैल महीने में आयोजित करायी जाती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा यह परीक्षा आयोजित करायी जाती है. JEE Main 2021 परीक्षा के आधार पर छात्रों को अनेक एनआईटी (NIT), आईआईटी (IIT) और सीएफटीआई (CFTI) में प्रवेश दिया जाता है.

JEE Main 2021 Exam की महत्वपूर्ण तिथियां

जेईई मेंस 2021 आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत सितंबर 2020 के पहले हफ्ते में होगी.

जेईई मेंस 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया सितंबर 2020 के आखिरी हफ्ते में समाप्त हो जाएगी.

रजिस्ट्रेशन शुल्क और फोटो अपलोड करने की अंतिम तारीख अक्टूबर 2020 के पहले हफ्ते होगी.

जेईई मेंस 2021 एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा.

जेईई मेंस 2021 का आयोजन जनवरी 2021 के दूसरे हफ्ते में होगी.

जेईई मेंस 2021 रिजल्ट जनवरी महीने के अंतिम हफ्ते में जारी किया जाएगा.

JEE Main 2021 Exam अप्रैल सेशन की महत्वपूर्ण तिथि

जेईई मेंस 2021 आवेदन पत्र फरवरी 2021 के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा.

जेईई मेंस 2021 आवेदन प्रक्रिया मार्च 2021 के पहले हफ्ते में समाप्त हो जाएगी.

एडमिट कार्ड मार्च 2021 के पहले तीसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा.

एग्जाम का रिजल्ट अप्रैल 2021 के अंतिम हफ्ते में जारी किया जाएगा.

JEE Main 2021 Application form सम्बंधित जानकारी

JEE Main 2021 application form केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जारी किया जाएगा. किसी ऑफलाइन या अन्य माध्यम द्वारा आवेदन पत्र नहीं उपलब्ध होगा. छात्र आवेदन पत्र में सभी जानकारियां जैसे शिक्षात्मक और निजी ध्यान से भरें. आवेदन पत्र पूरी तरह भरने के बाद इसे प्रिंटआउट करना ना भूलें. परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम जैसे debit card/ credit card और net banking के प्रयोग से ही भरा जाएगा.

JEE Main 2021 के लिए Eligibility Criteria

JEE Main 2021 में आवेदन करने के लिए छात्रों को 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं उत्तीर्ण करना अनिवार्य है. परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा या प्रयासों की सीमा निर्धारित नहीं है. छात्र जो 12वीं में पढ़ रहे हैं या फिर डिप्लोमा किये हुए हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं. B.Tech के लिए 12वीं में mathematics और physics विषय होना अनिवार्य है और B.Plan के लिए mathematics जबकि B.Arch के लिए physics, mathematics और chemistry होना जरुरी है. छात्र जिन्होंने 12वीं 2019, 2020 में उतीर्ण की हो, वे भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

JEE Mains 2021 Exam Pattern and Syllabus

JEE Main 2021 परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ही आयोजित करायी जाएगी, केवल B.Arch में ड्राइंग टेस्ट ही ऑफलाइन माध्यम से कराया जाएगा. परीक्षा कुल 3 घटें के अंतराल में करायी जाएगी. परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि ड्राइंग टेस्ट सब्जेक्टिव प्रश्नों पर आधारित होगा. सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट दिया जाएगा. परीक्षा का पाठ्यक्रम 12वीं कक्षा के आधार पर और mathematics, physics और chemistry विषयों से ही तैयार किया जाएगा. JEE Main 2021 प्रवेश पत्र (admit card) ऑनलाइन माध्यम से ही वेबसाइट में जारी किये जाएंगे. प्रवेश पत्र को परीक्षा कक्ष में ले जाना अनिवार्य होगा.

JEE Mains 2021 Answer Key and Result

NTA के द्वारा उत्तर कुंजी परीक्षा के कुछ समय बाद जारी कर दी जाएगी. यह केवल PDF फॉर्मेट में ही उपलब्ध होगी. छात्र उत्तर कुंजी में challange भी कर सकते हैं, इसके लिए अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा. JEE Main 2021 परीक्षाफल ऑनलाइन माध्यम द्वारा वेबसाइट में घोषित किया जाएगा. छात्र अपना परिणाम लॉग इन विवरण के प्रयोग से देख सकते हैं. परीक्षा परिणाम किसी भी छात्र को ऑफलाइन माध्यम से उपलब्ध नहीं कराया जाएगा.

JEE Main 2021 Counselling

छात्र जो न्यूनतम कट ऑफ (cut off) अंक प्राप्त करेंगे, वे ही काउंसलिंग में भाग लेने के योग्य होंगे. काउंसलिंग ऑनलाइन माध्यम द्वारा आयोजित करायी जाएगी. JEE Main 2021 काउंसलिंग JOSSA के द्वारा आयोजित करायी जाएगी.

UPPSC PCS Main Exam 2020: यूपीपीएससी पीसीएस मेंस एग्जाम 2020 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, uppsc.up.nic.in

IGNOU TEE Result 2019: इग्नू टीईई दिसंबर 2019 एग्जाम रि-इवेल्यूशन लिंक ओपन, अप्लाई @ignou.ac.in

Tags

Advertisement