JEE Main 2020 Exam Date: जेईई मेंस 2020 एग्जाम 6 जनवरी को, जानें आईआईटी में एडमिशन की क्राइटेरिया और अन्य डिटेल्स @nta.nic.in

JEE Main 2020 Exam Date: जेईई मेंस 2020 एग्जाम 6 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. परीक्षा कुल 233 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. जेईई मेंस एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को आईआईटी, एनआईटी सहित विभिन्न कॉलेजों में बीटेक के लिए प्रवेश दिया जाता है.

Advertisement
JEE Main 2020 Exam Date: जेईई मेंस 2020 एग्जाम 6 जनवरी को, जानें आईआईटी में एडमिशन की क्राइटेरिया और अन्य डिटेल्स @nta.nic.in

Aanchal Pandey

  • January 2, 2020 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. JEE Main 2020 Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए की तरफ से जेईई 2020 मेंस एग्जाम 6 जनवरी देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. यह एग्जाम 11 जनवरी तक चलेगा. जेईई मेंस 2020 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले ही जारी किया जा चुका है. जिन अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड अभी तक नहीं डाउनलोड किया है वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://nta.nic.in/WebInfo/home पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का पूरा स्टेप्स दिया गया है. गौरतलब है कि जेईई एग्जाम मेंस और एडवांस्ड एक वर्ष में 2 बार आयोजित किया जाता है. पहला एग्जाम जनवरी और दूसरा एग्जाम मई में आयोजित किया जाता है.

जेईई मेंस 2020 एग्जाम दो शिफ्टो- 9.30 से 12.30 और 2.30 से 5.30 तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा 2 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी. ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन की मानें तो जेईई मेंस 2020 एग्जाम रिजल्ट 31 जनवरी को जारी किया जा सकता है. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

जेईई मेंस 2020 एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को आईआईटी, एनआईटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी और नीजी कॉलेजों में बीटेक के लिए एडमिशन दिया जाता है. एडमिशन से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

जेईई मेंस 2020 एग्जाम में पास होने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 75 प्रतिशत अंक लाना होगा, जबकि एससी और एसटी अभ्यर्थियों को 65 प्रतिशत अंक लाना होगा. पासिंग मार्क्स से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

जेईई मेंस 2020 एग्जाम कुल 233 शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह है कि एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर लें, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

also read: ICAI CA 2020 Exam Dates Announced: आईसीएआई सीए 2020 एग्जाम डेट जारी, डाउनलोड @icai.org

UPSC Recruitment 2020: यूपीएससी में इन पदों पर बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, मिलेगी बंपर सैलरी, upsconline.nic.in पर करें आवेदन

NEET 2020 Registration: नीट 2020 रजिस्ट्रेशन की अंतिम डेट 31 दिसंबर को, ntaneet.nic.in

Tags

Advertisement