नई दिल्ली : जेईई मेन परीक्षा टेस्ट का आयोजन 8 जनवरी को पूरे देश में किया जा रहा है. इस परीक्षा में देश भर से लाखों की संख्या में छात्र शामिल होंगे. जेईई मेन परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ किया जा रहा है. यह पहली बार है जब जेईई मेन की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जा रही है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एनटीए ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. जानिए एनटीए की तरफ से छात्रों के लिए क्या गाइडलाइन जारी कि गई है.
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना एडमिट कार्ड जेई मेन की ऑफिसियल साइट jeemain.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने के लिए रिपोर्टिंग टाइम एडमिट कार्ड पर दिया गया है. सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि सेंटर पर समय से पहुंचे. रिपोर्टिंग टाइम खत्म होने के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.
छात्रों को सलाह है कि रिपोर्टिंग समय को ध्यान में रख अपने घर से निकले. परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र अपने साथ लेकर आए. साथ ही A4साइज की एक कलर फोटों भी साथ लेकर आए. फोटो वही लेकर आए जो फॉर्म में भरते समय लगाई गई है. इसके साथ ही एक ओरिजिनल आईडी प्रूफ आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि में से कोई एक आईडी प्रूफ लाना होगा.
कॉलेज/विश्वविद्यालय/स्कूल आदि कि कोई आईडी प्रूफ मान्य नहीं होगी.
दिव्यांग कोटे के तहत फार्म भरने वाले छात्रों को सलाह है कि अपने साथ प्रमाणित दिव्यांग सर्टिफिकेट जरूर लाए. परीक्षा सेंटर में छात्र अपनी उत्तरपुस्तिका की सीट चेक कर लें एवं यह भी देख ले कि उनका फोटों, हस्ताक्षर और अगूंठे का निशान पूरी तरह से साफ और समझ आ रहा है.
डाईबिटीज से पीड़ित छात्र अपने साथ जरूरी दवाएं साथ लेकर आएं. परीक्षा सेंटर में मोबाइल,फोन,कैलकुलेटर,पेंसिल नोटपैड,पर्स आदि साथ लेकर न आए . परीक्षा सेंटर में ये वस्तुए पूरी तरह से बैन हैं. परीक्षा सेंटर की तरफ से छात्रों को पेपर पेंसिल और ब्लैंक नोटबुक दिया जाएगा जिसमें वों अपना रफ कार्य कर सकेंगे. परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों को पेपर सहित एडमिट कार्ड को जमा करना अनिवार्य है.
ydney Cricket Ground: भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने के इरादे…
वीडियो में ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी म्यूजिक पर डांस करती नजर आ रही हैं.…
Pakistan Population : कमर चीमा ने कहा, ‘2047 तक पाकिस्तान की आबादी 38 करोड़ पहुंच…
इस समय इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक फेरारी…
बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नसीरुद्दीन ने साफ कर दिया है कि शेख हसीना…
सीमा पार अल्पसंख्यक समुदाय पर हमलों ने भाजपा को ऐसे समय में समर्थन जुटाने का…