Advertisement

JEE Main 2019 Application correction: जेईई मुख्य 2019 आवेदन में करेक्शन प्रक्रिया शुरू @ jeemain.nic.in

JEE Main 2019 Application correction: जेईई मुख्य 2019 परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर आवेदन में सुधार प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी वेबसाइट पर लॉग इन करके तय समय सीमा से पहले अपने आवेदन में कमियों को सुधार कर सकते हैं.

Advertisement
JEE Main 2019 Application correction
  • October 8, 2018 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. JEE Main 2019 Application correction: जेईई मुख्य 2018 के लिए 30 सितंबर, 2018 को आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी गई है. अब जेईई मुख्य 2018 के आवेदन में सुधार प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर शुरू हो गई है. जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन में कोई गलती कर दी है वो आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर आवेदन में करेक्शन कर सकते हैं.

इस साल से जेईई 2019 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इससे पहले सीबीएसई जेईई की आयोजन करती रही है. इसके अलावा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी 17 दिसंबर, 2018 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मुख्य 2019 के प्रवेश पत्र जारी करेगी. उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट में लॉग इन करके निर्धारित तारीख से प्रवेश पत्र / कॉल पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

जेईई मुख्य 2019 आवेदन में सुधार कैसे करें?

1- जेईई मुख्य 2019 की आधिकारिक वेबसाइट jee.nic.in पर लॉग इन करें
2- ‘एप्लिकेशन करेक्शन करें’ पर क्लिक करें
3- विवरण पढ़ें और निर्देशों का पालन करें
4- यूजर्स पोर्टल में लॉग इन करें और एप्लिकेशन फॉर्म खोलें
5- जहां भी जरूरी हो परिवर्तन करें और सेव करें
6- अंत में आवेदन जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंट आउट लें

उम्मीदवार सीधे अपने संबंधित आवेदन पत्रों में सुधार करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं- https://www.nta.ac.in/SearchAllottedCenter

UPTET 2018: यूपीटेट 2018 के लिए फीस जमा करने का आज अंतिम दिन, ऐसे आसानी से फीस जमा करें @upbeb.org

https://www.youtube.com/watch?v=CilonMs1Cyg

https://www.youtube.com/watch?v=hng4S61lkWQ

Tags

Advertisement