नई दिल्ली. JEE Main 2019 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)ने ज्वाइंट इंट्रेस टेस्ट (JEE Main)की परीक्षा की आंसर की जारी करने की तिथि का ऐलान कर दिया है. जेईई मेन्स की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 16 जनवरी 2019 को जेईई मेन्स 2019 की आंसर की जारी की जाएगी. आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट अपने रिजल्ट का मूल्यांकन कर सकेंगे. जबकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई मेन्स परीक्षा 2019 का आधिकारिक रिजल्ट 31 जनवरी को जारी किया जाएगा. बता दें कि 16 जनवरी को आंसर की जारी होने के साथ ही जेईई मेन्स परीक्षा 2019 के प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का विकल्प भी खुल जाएगा.
जेईई मेन्स परीक्षा 2019 में पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब जो आंसर की में दिया जाएगा, उससे असहमति रखने वाले आवेदक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. आंसर की जारी किए जाने के बाद अगले एक सप्ताह तक तक आपत्ति दर्ज कराया जा सकेगा. आपत्ति दर्ज कराने का तरीका इस प्रकार है- आंसर की जारी होने के बाद जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर ऑब्जेक्शन का ऑप्शन दिया जाएगा. इस ऑप्शन पर क्लिक कर आवेदक किसी भी सवाल पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे.
जेईई मेन्स परीक्षा 2019 आंसर की डाउनलोड करने की प्रक्रिया (How to download Answer Key of JEE Mains 2019)
1. सबसे पहले आवेदक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं.
2. आंसर की जारी किए जाने के बाद यहां जेईई मेन्स 2019 आंसर की का ऑप्शन दिया जाएगा.
3. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.
4. नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर सबमिट करते ही स्क्रीन पर आंसर की आ जाएगा.
5. आंसर की डाउनलोड कर प्रिंट करवा लें. उससे अपने परिणाम का मुल्यांकन करवा लें.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…