Advertisement

JEE Advanced Exam 2021: इस दिन होगी जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2021, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

JEE Advanced Exam 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई एडवांस्ड एग्जाम 2021 की घोषणा कर दी है. एग्जाम का आयोजन 3 जुलाई 2021 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.

Advertisement
JEE Advanced Exam 2021
  • January 7, 2021 7:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

JEE Advanced Exam 2021: जेईई एडवांस्ड एग्जाम 2021 की तारीख जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई एडवांस्ड 2021 एग्जाम की तारीख का ऐलान कर दिया है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस संबंध में अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन में एग्जाम के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.

बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक जेईई एडवांस्ड एग्जाम 2021 का आयोजन 3 जुलाई 2021 को किया जाएगा. तारीखों का ऐलान करते हुए शिक्षामंत्री निशंक ने छात्रों से कहा कि आपके पास अभी बहुत वक्त है, आप अच्छे से इसकी तैयारी कर सकते हैं. इस समय ये परीक्षा आईआईटी खड़गपुर आयोजित करेगा.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी किया था. अपने ट्वीट में केंद्रीय मंत्री ने लिखा है, मेरे प्यारे विद्यार्थियों, मैं जेईई एडवांस्ड की तारीख और आईआईटी एडमिशन के पात्रता मानदंडों का ऐलान आज शाम 6 बजे करूंगा. जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में एडमिशन मिलता है. JEE मेंस में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जेईई एडवांस्ड देने का मौका मिलता है.

UPSC CSE 2020: UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2020 रद्द करने की याचिका पर इस दिन हो सकता है फैसला, जानें सारी जानकारी

APSC Recruitment 2021: APSC ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, @apsc.nic.in

Tags

Advertisement