नई दिल्ली: आईआईटी मद्रास कल जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 की रिस्पांस शीट जारी करेगा. इसे कैंडिडेट ऑफिशियल पोर्टल से कुछ आसान स्टेप्स के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास कल यानी 31 मई 2024 दिन शुक्रवार को जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 की रिस्पांस शीट जारी करेगा. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने इस साल की जेईई एडवांस्ड परीक्षा दी है. रिस्पांस शीट जारी होने के बादआप ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – jeeadv.ac.in. उम्मीदवारों को कैंडिडेट र्पोटल में जाना होगा रिस्पांस शीट डाउनलोड करने के लिए।
2024 जेईई एडवांस्ड परीक्षा की रिस्पांस शीट कल शाम को 5 बजे जारी की जाएगी. रिलीज़ करने के बाद ही कैंडिडेट इसे आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे. रिस्पांस शीट पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए रिलीज की जाएगी. वहीं अगले चरण में जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी.
जेईई एडवांस्ड परीक्षा की रिस्पांस शीट कल जारी हो जाएगी. इसके बाद अगले चरण में 2 जून 2024 दिन, रविवार को सुबह 10:00 बजे प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी. इन पर अगले दिन 2 जून से लेकर 3 जून तक आपत्ति की जा सकती है. इन ऑब्जेक्शन पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की 9 जून 2024 को सुबह 10:00 बजे रिलीज की जाएंगी.
जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर-की 9 जून को जारी होगी और इसी दिन रिजल्ट भी रिलीज किया जाएगा. और साथ ही रैंक लिस्ट भी जारी किया जाएगा. लेकिन ये जान लें कि रैंक लिस्ट केवल उन कैंडिडेट्स के लिए जारी होगी जिन्होंने पेपर 1 और पेपर टू दोनों दिए हैं. जेईई एडवांस्ड परीक्षा के पेपर 1 और पेपर टू दोनों मिलाकर कुल नंबरों के आधार पर रैंक लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया होगी.
जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा की रिस्पांस शीट डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी कि jeeadv.ac.in पर. अब जो पेज खुले उस पर अपना जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें. इस पेज पर आपको रिस्पांस शीट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी,और फिर इसे डाउनलोड कर लें.
जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 की रिस्पांस शीट रिलीज होने के बाद आंसर-की भी रिलीज होगी और उसके बाद नतीजे जारी किए जाएंगे. रैंक के मुताबिक ही कॉलेज एलॉट किया जाएगा. काउंसलिंग की प्रक्रिया के बारे में कुछ दिनों में ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी. अच्छा होगा कि इस संबंध में लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहे. आपको सभी जानकारियां मिल जाएगी।
also read
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…