नई दिल्ली. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे ने जेईई एडवांस्ड 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. संस्थान द्वारा IIT JEE टॉपर्स के नाम भी जारी कर दिए गए हैं और IIT बॉम्बे ज़ोन के आर के शिशिर ने इस परीक्षा में टॉप किया है, उसके बाद IIT दिल्ली ज़ोन की तनिष्का काबरा ने टॉप किया है, बता दें इन्होने लड़कियों में टॉप किया है. आर के शिशिर जेईई (एडवांस्ड) 2022 में 360 अंकों में से 314 अंक लाकर टॉपर रहे और तनिष्का काबरा ने 360 में से 277 अंक हासिल किया है.
वहीं आर के शिशिर के बाद, पोलू लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी और थॉमस बीजू चिरामवेलिल ने CRL रैंक 2 हासिल किया है और इसके बाद CRL रैंक 4 पर वांगपल्ली साई सिद्धार्थ और CRL रैंक 5 पर मयंक मोटवानी ने हासिल किया है, बता दें, इस साल, कुल 160038 उम्मीदवारों ने जेईई की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था और 155538 दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 40712 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया.
कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के मुताबिक जेईई एडवांस्ड 2022 के टॉप 10 उम्मीदवारों की लिस्ट
1 आर के शिशिर
2 पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
3 थॉमस बीजू चिरामवेली
4 वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
5 मयंक मोटवानी
6 पोलीसेट्टी कार्तिकेय
7 प्रतीक साहू
8 धीरज कुरुकुंड
9 महित गढ़ीवाला
10 वेचा ज्ञाना महेश
उम्मीदवार IIT JEE का परिणाम जेईई एडवांस की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं, बटा दें परिणाम के साथ, संस्थान ने फाइनल आंसर की भी जारी की है जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. गौरतलब है, प्रोविजनल आंसर की 3 सितंबर को जारी की गई थी और ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर, 2022 तक थी और अब फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है, उम्मीदवार इसे भी देख सकते हैं.
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…