JEE Advanced 2020 Official Website Launched: दिल्ली आईआईटी ने जॉइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन एडवांस्ड परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in लॉन्च की है. परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी के लिए अब छात्रों को इसी वेबसाइट पर जाना होगा.
नई दिल्ली. दिल्ली आईआईटी (IIT Delhi) ने जॉइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन एडवांस्ड (JEE Advanced 2020) की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in लॉन्च की है. साथ ही आईआईटी दिल्ली ने अधिसूचना जारी कर छात्रों से अपील की है कि किसी भी नए नोटिफिकेशन के लिए वे समय समय पर जेईई एडवांस्ड 2020 की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें. परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी के लिए अब छात्रों को इसी वेबसाइट पर जाना होगा. JEE Advanced 2020 वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.
मिली जानकारी के अनुसार, 17 मई 2020 को आईआईटी दिल्ली दूसरे सभी जोनल की आईआईटीज की मदद से जेईई एडवांस्ड परीक्षा को देश के अलग-अलग शहरों में बने परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करेगा.
परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट पर jeeadv.ac.in जाना होगा जिससे वे परीक्षा को लेकर हर छोटी-बड़ी जानकारी से अवगत रहें.