नई दिल्ली. आईआईटी दिल्ली ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्सामिनेशन (JEE Advanced 2020) की डेट का एलान कर दिया है. जेईई परीक्षा साल 2020 में 17 मई को आयोजित की जाएगी. जेईई एडवांस की परीक्षा देश की 23 आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित कराई जाती है. हाल ही में आईआईटी ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड की बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इस बैठक में फैसला लिया गया की इस साल जेईई एडवांस परीक्षा संयुक्त अमेरिका में भी आयोजित कराई जाएगी. इसके लिए सैन फ्रांसिस्को में एक परीक्षा केंद्र स्थापित किया जाएगा.
जेईई परीक्षा आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो वी.रामगोपाल राव ने बताया कि जेईई एडवांस परीक्षा देश के 23 आईआईटी में प्रवेश के लिए आईआईटी द्वारा ही आयोजित की जाती है. बीते सालों में इस परीक्षा को कई आईआईटी ने आयोजित किया है. इस बैठक में आईआईटी ने अपने कैंपस में सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने के लिए एक अहम फैसला किया है. उन्होंने कहा कि जेईई एग्जाम अब 5 देशों में आयोजित कराई जाएगी. इसमें संयुक्त अरब दुबई (UAE), ढाका (बांगलादेश), अदीस अबाबा(इथियोपिया), काठमांडू(नेपाल), सिंगापुर और कोलंबो (श्रीलंका) शामिल हैं. इस साल इथोपिया और श्रीलंका की राजधानी में मौजूद परीक्षा केंद्रों को बंद करने का फैसला लिया गया है. वहीं अमेरिका को इस सूची में जोड़ा गया है.
इस साल जेईई एडवांस में उम्मीदवारों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. पहले जेईई मेन से टॉप 2,40,000 उम्मीदवार को जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल हो पाते थे. अब असमें 10,00 उम्मीदवारों की संख्या बढ़ा दी गई है. यानी साल 200 से जेईई मेन 2020 के टॉप 2,50,000 छात्र जेईई एडवांस एग्जाम में बैठ सकेंगें. JEE Advanced 2020 परीक्षा का 17 मई को पहला पेपर सुबह 09.00 बजे और 12 बजे समाप्त होगा और दूसरा पेपर दोपहर 02.30 बजे शुरू होगा और शाम 05.30 बजे खत्म होगा.
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए जेईई मेन एग्जाम का आयोजन कराती है और सभी IIT जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन आईआईटी जीएबी के नेतृत्व में कराते हैं. साल 2019 में आईआईटी रुढ़की ने जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन किया था. इस परीक्षा में कुल 1,61,319 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें कुल 38,705 छात्र सफल हुए थे.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…