JEE Advanced 2019: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) 2019 रिजल्ट 14 जून को जारी किया जाएगा. जेईई एडवांस 2019 रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.
नई दिल्ली. JEE Advanced 2019: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) 2019 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 14 जून को जारी किया जाएगा. जेईई एडवांस 2019 रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. जेईई एडवांस 2019 की परीक्षा 27 मई को देश भर के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित की गई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार जेईई एडवांस 2019 की परीक्षा में कुल 1.65 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जेईई एडवांस 2019 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. जेईई एडवांस 2019 की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स को सलाह है कि वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना छूटने न पाए.
रिपोर्ट्स की मानें जेईई एडवांस 2016 की परीक्षा में कुल 26,500, 2017 में 51,000 और 2018 में कुल 31988 स्टूडेंट्स पास हुए थे. जेईई एडवांस 2018 कट-ऑफ की बात करें तो जनरल कैटेगरी की 2018 में कट-ऑफ 90 अंक थी, जबकि एससी और एसटी स्टूडेंट्स के लिए यह कट-ऑफ 45 अंक थी.
जेईई एडवांस 2019 रिजल्ट कैसे करें डाउनलोड : JEE Advanced Result 2019 How to Download
रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट की मानें तो इस बार जेईई एडवांस 2019 में जनरल कैटेगरी की कट-ऑफ 105 नंबर तक जा सकता है, जबकि एससी और एसटी कैटेगरी की कट-ऑप इस बार 55 अंक तक जा सकती है.
जेईई एडवांस 2019 की परीक्षा स्टूडेंट्स को देश की आईआईटी में बैचलर और इंटीग्रेटेड बी-टेक कोर्सों में प्रवेश दिया जाएगा. जेईई एडवांस 2019 की काउंसलिंग 25 जून से आयोजित की जा सकती है. इससे संबंधित अधिक जानकारी स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=mrauOqa7pS0