नई दिल्ली. जेईई एडवांसड 2019 परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसके लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी, रुड़की ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. जानकारी के मुताबिक जेईई मेन 2019 पेपर-1 परीक्षा में पास होने वाले शार्ष 2,24,000 छात्र अब एडवांसड परीक्षा के लिए योग्य होंगे. संस्थान ने नोटिफिकेशन में परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी दी है. नोटिफिकेशन में योग्यता, अहम तारीख, ऑनलाइन परीक्षा फीस, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और कई अहम निर्देश दिए गए हैं.
जिन छात्रों ने जेईई मेन 2019 परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वो आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई एडवांसड 2019 की जानकारी पा सकते हैं. जेईई मेन 2019 की मेरिट लिस्ट अप्रेल 2019 के आखिर तक रिलीज होने की संभावना है. जेईई एडवांस 2019 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया मई में तब शुरू होगी जब जेईई मेन 2019 रैंक घोषित कर दी जाएगी. जेईई एडवांस 2019 परीक्षा कई कोर्स के लिए है. इनमें 4 साल के लिए बीटेक और बीएस, 5 साल के लिए बीआर्क, 5 साल के लिए डुअल डिग्री की बीटेक, एमटेक, बीएस, एमएस और 5 साल के लिए इंटिग्रेटिड मास्टर्स की एमटेक, एमएससी डुअल डिग्री शामिल है.
जेईई एडवांसड 2019 के लिए योग्यता
-छात्रों की जेईई मेन 2019 पेपर-1 परीक्षा में रैंक 2,24,000 से कम होनी चाहिए.
-ये उम्मीदवार 1 अक्टूबर 1994 के बाद ही जन्में होने चाहिए. एससी, एसटी और पीडब्ल्यू डी के छात्रों के लिए उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी गई है.
-वहीं छात्र परीक्षा दे सकते हैं जिन्होंने पहले जेईई एडवांस 2017 या उससे पहले की परीक्षा ना दी हो.
-छात्रों ने 2018 और 2019 में 12वीं परीक्षा दी हो.
-किसी और आईआईटी में एडमिशन नहीं लिया हो.
जेईई एडवांसड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन जेईई मेन 2019 परीक्षा में आई रैंक के आधार पर किए जाएंगे. इसके लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट jee.adv.ac.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान छात्रों को जरूरी दस्तावेज और रजिस्ट्रेशन फीस भरनी होगी.
रजिस्ट्रेशन फीस
-महिला छात्रों के लिए: 1300 रुपए + जीएसटी
-एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी छात्रों के लिए: 1300 रुपए + जीएसटी
-अन्य छात्रों के लिए: 2600 रुपए + जीएसटी
-सार्के देशों से छात्रों के लिए: 75 यूएस डॉलर + जीएसटी
-नॉन-सार्क देशों से छात्रों के लिए: 150 यूएस डॉलर + जीएसटी
जरूरी तारीख
-परीक्षा की तारीख: 19 मई 2019
-पेपर 1: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
-पेपर 2: दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक
JAM Response Sheet 2019: ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट 2019 रिस्पॉन्स शीट रिलीज चेक @joaps.iitkgp.ac.in
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…