JEE Adavnced Result Website Crash: जेईई एडवांस्ड एग्जाम 2019 का रिजल्ट जारी हो चुका है. हालांकि छात्र अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं. ऑफिशियल साइट के मुताबिक वेबसाइट के सर्वर डाउन हो चुका है, जिसकी वजह से रिजल्ट पोर्टल नहीं खुला पा रहा है. छात्र वेबसाइट को शाम 4 बजे दोबारा खोल सकते हैं.
Jiiiनई दिल्ली: जेईई एडवांस्ड 2019 का रिजल्ट जारी हो चुका है. आईआईटी रुड़की ने आज सुबह 10 बजे जेईई रिजल्ट जारी कर दिया है. लेकिन छात्र ऑफिशियल वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं. ऑफिशियल वेबसाइट www.jeeadv.ac.in के मुताबिक भार ट्रैफिक के कारण वेबसाइट क्रैश हो चुकी है. वेबसाइट के मुताबिक छात्रों को पहले 11.30 बजे के बाद रिजल्ट देखने की अपील की गई थी लेकिन 11.30 बजे भी साइट ठीक नहीं हो सकी है. फिलहाल छात्रों को आज शाम 4 बजे रिजल्ट देखने के लिए साइट को दोबारा खोलने के लिए कहा गया है.
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी जानकारी के मुताबिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों के ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण टेक्निकल प्रॉबलम आ गई है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अब रिजल्ट देखने के लिए साइट को दोबारा आज शाम 4 बजे देखें. आपको बता दें कि 14 जून सुबह 10 बजे आईआईटी रुड़की ने जेईई एडवांस्ड 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जेईई एडवांस्ड एग्जाम रिजल्ट में कार्तिकेय गुप्ता ने टॉप कर ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल की है.
इस साल जेईई एडवांस्इड परीक्षा का आयोजन आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) ने किया था. आईआईटी जेईई एडवांस्ड एग्जाम का 27 मई को आयोजित किया गया था. इससे पहले यह परीक्षा 19 मई को होने वाली थी, लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 की वजह से जेईई एडवांस्ड परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया था. आईआईटी जेईई एडवांस्ड एग्जाम में इस बार 1.65 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था.