Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • 3 से 4 दिनों में घोषित कर दिए जाएंगे JNU प्रवेश परीक्षा के परिणाम- विश्वविद्यालय

3 से 4 दिनों में घोषित कर दिए जाएंगे JNU प्रवेश परीक्षा के परिणाम- विश्वविद्यालय

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने जानकारी दी है कि अगले 3-4 दिनों में प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. जेएनयू के दाखिला निदेशक प्रोफेसर मिलाप पुनिया ने कहा कि वह सभी प्रतिभागियों को जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से देखने की सलाह देंगे. देश के प्रमुख विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए इस बार करीब एक लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है.

Advertisement
JNU
  • February 24, 2018 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) अगले 3-4 दिनों में प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मौखिक परीक्षा वाले पाठ्यक्रमों का परिणाम अगले सप्ताह तक घोषित हो जाएगा. इसके अलावा अन्य सभी पाठ्यक्रमों का परिणाम मार्च के आखिरी हफ्ते तक घोषित कर दिया जाएगा. जेएनयू के दाखिला निदेशक प्रोफेसर मिलाप पुनिया ने कहा कि वह सभी प्रतिभागियों को जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से देखने की सलाह देंगे.

प्रोफेसर मिलाप पुनिया ने बताया कि 20 मार्च से सफल प्रतिभागियों का इंटरव्यू होगा. 15 अप्रैल तक फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. हाल में जेएनयू की प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित होने की खबर को गलत बताते हुए प्रोफेसर पुनिया ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी ऐसी कोई घोषणा नहीं की है. उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि परिणाम घोषित होने की खबर कहां से मिली है. यह झूठी खबर है. मैं सभी प्रतिभागियों को जेएनयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दूंगा.’

गौरतलब है कि हाल ही में कई मीडिया संस्थानों ने यह खबर छापी थी कि जेएनयू में 27 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच हुई प्रवेश परीक्षा के परिणाम बीते बुधवार को घोषित कर दिए गए हैं. जिसके बाद जेएनयू प्रशासन खुद सामने आया और इन खबरों का खंडन किया. बताते चलें कि देश के प्रमुख विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए इस बार करीब एक लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. इनमें बीए ऑनर्स, एमएससी, एमए (विभिन्न भाषाओं में), एमफिल, पीएचडी, मास मीडिया आदि से जुड़े तमाम कोर्स शामिल हैं.

जेएनयू कल से बनेगी संस्कृत की नगरी, गूजेंगे संस्कृत श्लोक

Tags

Advertisement