Jamia Millia Islamia Super 30: अब आनंद कुमार की तर्ज पर जामिया का सुपर 30 कराएगा आईएएस बनने की तैयारी

Jamia Millia Islamia Super 30: जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली की रेजिडेंशियल कोचिंग के लिए मसहूर है. अब रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी यानी कि आरसीए सुपर 30 के नाम से आईएएस के लिए वेब क्लासेज संचालित करने जा रही है. इसके लिए अभ्यर्थियों का चयन एंट्रेंस के आधार पर किया जाएगा.

Advertisement
Jamia Millia Islamia Super 30: अब आनंद कुमार की तर्ज पर जामिया का सुपर 30 कराएगा आईएएस बनने की तैयारी

Aanchal Pandey

  • August 3, 2019 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Jamia Millia Islamia Super 30: आपने बिहार के आनंद कुमार की “सुपर 30” के बारें में जरूर सुना होगा. आनंद कुमार अपनी मेहनत से “सुपर 30” को इतनी ऊचांइयों पर पहुंचा दिए हैं कि अब उस पर फिल्म भी बन चुकी है. वही दूसरी ओर जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) भी हो जो गरीब बच्चों को फ्री में कोचिंग देती है. रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) वेब यानी कि ऑनलाइन कोचिंग देने पर विचार कर रही है और इसके लिए कोचिंग ने पूरा खाका भी तैयार कर लिया है. आनंद कुमार और जामिया मिलिया “सुपर 30” में अंतर बस इतना होगा कि वहां पर  आईआईटी की तैयारी कराई जाती है, लेकिन जामिया की “सुपर 30” में सिविल सर्विसेज की तैयारी कराई जाएगी. रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) के डायरेक्टर और पूर्व आईएएस (IAS) एम.एफ.फारुकी की मानें तो आरसीए उन बच्चों को कोचिंग देगी जो सिविल सेवा की तैयारी करना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें किसी शहर में  जाकर तैयारी करने की जरूरत नहीं होगी.

रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) के डायरेक्टर और पूर्व आईएएस (IAS) एम.एफ.फारुकी की मानें तो कोचिंग की शुरूआत पहले 4 सेंटर से होगी और बाद में इसका विस्तार किया जाएगा. रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) कोचिंग में अभ्यर्थियों को दाखिला एंट्रेंस एग्जाम के जरिए दिया जाएगा. फारूकी मानें तो रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) कोचिंग सेंटर की स्थापना यूपी, बिहार, महाराष्ट्र ओर दक्षिण भारत के किसी एक शहर में किया जाएगा.

कोचिंग के डायरेक्ट फारुकी की मानें तो रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) कोचिंग की तरफ से यह फैसला इसलिए किया जा रहा है ताकि गरीब पृष्ठभूमि से आने वाले बच्चों को सिविल परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा सके. अक्सर ऐसा होता है कि गरीब परिवार से आने वाले बच्चे पैसे की वजह से बड़े शहरों में पैसे की वजह से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं.

आपको बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली की पहली ऐसी केंद्रीय यूनिवर्सिटी है जो रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी के लिए भी जानी जाती है. लगभग दो दशक से जामिया मिलिया इस्लामिया गरीब बच्चों को फ्री में कोचिंग दे रहे हैं.

RRB NTPC Ajmer Admit Card: रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर जल्द जारी करेगा एनटीपीसी एडमिट कार्ड , www.rrbajmer.gov.in पर करें चेक

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत तक हो सकती है बढ़ोतरी, 12,500 रुपये बढ़ेगी अधिकतम सैलरी

Tags

Advertisement