JAM 2019 Admit Card: आईआईटी खड़गपुर ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट (JAM) 2019 का एडमिट कार्ड 8 जनवरी को जारी करेगा. जिन कैंडिडेटों ने भी जैम का फॉर्म भरा हो, वे 8 जनवरी के बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. इसकी परीक्षा 10 फरवरी को आयोजित होनी है.
खड़गपुर. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर (IIT) 8 जनवरी तक ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट (JAM) का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. जिन कैंडिडेटों ने भी खड़गपुर आईआईटी में नामांकन के लिए फॉर्म भरा हो, वे 8 जनवरी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. एडमिट कार्ड आईआईटी खड़गपुर के आधिकारिक वेबसाइट jam.iitkgp.ac.in. पर जारी किया जाएगा.
बता दें कि ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट 2019 के लिए 10 फरवरी 2019 को परीक्षा आयोजित होनी प्रस्तावित है. यह परीक्षा दो सत्रों में होगी. पहला सत्र सुबह 9.30 मिनट से शुरू हो कर 12.30 तक चलेगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद 2.30 मिनट से शुरू हो कर 5.30 बजे तक चलेगी.
गौरतलब हो कि ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट की परीक्षा एमएससी (MSc), ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी (Joint MSc-PhD), इंट्रीगेटेड पीएचडी में नामांकन के लिए आयोजित होती है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) के साथ-साथ अन्य सरकारी कॉलेज भी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट की परीक्षा को मान्यता देते है. इन कॉलेजों में भी जैम टेस्ट में हासिल हुए अंकों के आधार पर नामांकन में वरीयता दिया जाता है.
ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए यह बता दें कि परीक्षा के दिन अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपना मान्यता प्राप्त पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड लेकर जाएं. बता दें कि जैम टेस्ट 2019 का रिजल्ट 20 मार्च 2019 को जारी किया जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करे अपना एडमिट कार्ड (JAM 2019 Admit Card)
1. सबसे पहले कैंडिडेट आईआईटी खड़गपुर के आधिकारिक वेबसाइट @ jam.iitkgp.ac.in. पर जाएं.
2. यहां JAM 2019 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
3. आवश्यक जानकारी भरने के बाद उसे सबमिट करें
4. एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर होगा. जिसे आगे के उपयोग के लिए डाउनलोड कर प्रिंट करवा लें.
GATE 2019 Admit Card: आज जारी होगा गेट 2019 का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड @ gate.iitm.ac.in