Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Jaipur JVVNL Helper 2 Result 2019 Declared: जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जेवीवीएनएल ने जारी किया हेल्पर-2 परीक्षा रिजल्ट, www.jvvnl.onlinereg.in पर करें चेक

Jaipur JVVNL Helper 2 Result 2019 Declared: जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जेवीवीएनएल ने जारी किया हेल्पर-2 परीक्षा रिजल्ट, www.jvvnl.onlinereg.in पर करें चेक

Jaipur JVVNL Helper 2 Result 2019 Declared: जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) की ओर से आयोजित हेल्पर-2 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार जेवीवीएनएस की ऑफिशियल वेबसाइट www.jvvnl.onlinereg.in पर जाकर परिणाम को चेक कर सकते हैं. इस परिक्षा के जरिए हेल्पर-2 के 2412 पदों पर भर्ती की जाएगी.

Advertisement
JVVNL Helper 2 Result 2019 Declared
  • August 1, 2019 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

जयपुर.Jaipur JVVNL Helper 2 Result 2019 Declared: जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) ने हेल्पर-2 परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार जेवीवीएनएल 2019 हेल्पर-2 परीक्षा में शामिल में हुए थे वे लोग अब विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.jvvnl.onlinereg.in पर जाकर परिणाम को देख सकते हैं. उम्मीदवार जेवीवीएनएल हेल्पर-2 परीक्षा रिजल्ट के अलावा कट ऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट को भी जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इस परिक्षा के जरिए हेल्पर-2 के 2412 पदों पर भर्ती की जाएगी.

जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) ने हेल्पर-2 2018-19 परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर 2018 से लेकर 3 जनवरी 2019 तक किया था. इस परीक्षा के लिए जेवीवीएनएल की ओर से ऑफिशियल नोटिफिकेशन सितंबर 2018 में जारी किया गया था. इसके बाद कंप्यूचर बेस्ड ऑनलाइन मोड में इस परीक्षा का आयोजन किया गया. बता दें कि चयनित उम्मदवारों को 2 साल के लिए प्रोबेश्नर ट्रेनी के रूप में नियुक्त किया जाएगा. प्रोबेशन ट्रेनी के पद पर रहते हुए उन्हें निश्चित पारिश्रमिक 12,600 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. प्रोबेशन ट्रेनी पीरियड पूरा होने के बाद उन्हें लेवल-2 पे मेट्रिक्स के तहत 17,900 रुपये प्रति माह मिलेंगे. इसके अलावा अन्य भत्ता का लाभ भी दिया जाएगा.

How to Check JVVNL 2019 Helper-2 Result: जेवीवीएनएल हेल्पर-2 परीक्षा रिजल्ट कैसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.jvvnl.onlinereg.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही Result of Helper-II
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि एंटर करनी होगी.
  • सभी डीटेल्स भरने के बाद Search पर क्लिक करें.
  • जेवीवीएनल हेल्पर-2 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
  • उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें.

Bihar Vidhan Sabha Reporter Admit Card 2019: बिहार विधानसभा रिपोर्टर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, www.vidhansabha.bih.nic.in

UPSC Civil Service Main Exam 2019: संघ लोक सेवा आयोग मेन्स परीक्षा के लिए डीएएफ जमा करना शुरू, www.upsconline.nic.in पर करें जमा

Tags

Advertisement