ITI Haryana Merit List and Seat Allotment 2019: बुधवार 17 जुलाई को आईटीआई हरियाणा के पहली मेरिट लिस्ट और सीट अलॉटमेंट जारी हो सकती है. दाखिले के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार हरियाणा आईटीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट और सीट अलॉटमेंट देख सकते हैं.
नई दिल्ली. आईटीआई हरियाणा की मेरिट लिस्ट और सीट अलॉटमेंट बुधवार को 17 जुलाई यानी आज जारी होगी. दाखिले के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार मेरिट लिस्ट और सीट अलॉटमेंट हरियाणा आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट itiharyana.gov.in. पर देख सकते हैं. जिन उम्मीदवारों का नाम पहली लिस्ट में आएगा उन्हें 18 और 19 जुलाई को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा. पहली लिस्ट में जो उम्मीदवार नहीं है, वे दूसरी लिस्ट का इंतजार करें. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अऩुसार, हरियाणा आईटीआई में एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट 26 जुलाई को रिलीज होगी.
दूसरी मेरिट लिस्ट के जारी होने से पहले 24 जुलाई को खाली सीटों की जानकारी दे दी जाएगी. सेकेंड मेरिट लिस्ट के जारी होने के बाद उम्मीदवार 19 जुलाई से 1 अगस्त के बीच हरियाणा आईटीआई में एडमिशन ले सकते हैं. उम्मीदवार जान लें कि काउंसिलिंग प्रक्रिया के कुल चार राउंड होंगे. ऐसे में दाखिले के लिए उन चौथे राउंड के काउंसिलिंग प्रोसेस के लिए रुकना होगा. प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी और उम्मीदवारों को अपने फुल डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखना होगा. बता दें कि हरियाणा ITI में दाखिले की मेरिट लिस्ट छात्रों के 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के नंबरों के आधार पर बनाई जाएगी.
ITI Haryana Merit List and Seat Allotment 2019: हरियाणा आईटीआई मेरिट लिस्ट और सीट अलॉटमेंट ऐसे करें चेक
1. हरियाणा आईटीआई मेरिट लिस्ट और सीट अलॉटमेंट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट itiharyana.gov.in पर जाएं.
2. वेबसाइट के होम पेज आपको मेरिट लिस्ट और सीट अलॉटमेंट का लिंक दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है.
3. लिंक पर क्लिक करने के बाद हरियाणा आईटीआई की पहली मेरिट लिस्ट आपके सामने होगी.