Inkhabar logo
Google News
ITBP ने निकाली 526 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

ITBP ने निकाली 526 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने दूरसंचार विभाग के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें अभ्यर्थी 15 नवंबर से ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 14 दिसंबर है। आइए जानते हैं ITBP भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी…

526 पदों पर होगी भर्ती

ITBP के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 526 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सब इंस्पेक्टर दूरसंचार के 92 पद, हेड कांस्टेबल दूरसंचार के 383 पद और कांस्टेबल दूरसंचार के 51 पद शामिल हैं। 526 पदों में से 447 पुरुष उम्मीदवारों और 79 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

ऐसे होगा चयन, इतनी मिलेगी सैलरी

ITBP भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में चार चरण होंगे और उम्मीदवारों को अगले चरण में आगे बढ़ने के लिए प्रत्येक चरण को सफलतापूर्वक पास करना होगा। इनमें पीईटी और पीएसटी, लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं। सैलरी की बात करें तो अलग-अलग पदों के हिसाब से अलग-अलग सैलरी मिलेगी। सब-इंस्पेक्टर के लिए सैलरी 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक है। हेड कांस्टेबल के पद के लिए सैलरी 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक है, जबकि कांस्टेबल की भूमिका के लिए सैलरी 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक है।

कैसे करें आवेदन

आईटीबीपी से जुड़े पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आम तौर पर ऑनलाइन होती है। नोटिफिकेशन में दिए गए मापदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र होंगे। सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें और तय तरीके से फीस जमा करें। इसके बाद आवेदन का प्रिंटआउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

 

यह पढ़ें :-

Tags

inkhabarinkhabar hindiitbprecruitment
विज्ञापन