ITBP Constable Result 2018 Declared: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने 218 पदों पर होने वाली कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का अब मेडिकल एग्जाम किया जाएगा. उम्मीदवार आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने आईटीबीपी कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा 2018 के नतीजों को जारी कर दिया है. इन नतीजों को आईटीबीकी की आफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने कॉन्सटेबल (टेलीकॉम) की परीक्षा दी थी वे लोग ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट के साथ-साथ आईटीबीपी ने कट ऑफ मार्क्स को भी जारी किया है.
आपको बता दें कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस ने साल 2018 की इस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा को इस वर्ष जनवरी में आयोजित किया था. कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की को 29 मार्च 2019 को जारी किया गया था. इस भर्ती परीक्षा के जरिए 218 कॉन्सटेबल (टेलकॉम) पदों भर्ती की जाएगी. जो उम्मीदवार इस लिखित परीक्षा को पास कर लेंगे उन्हें मेडिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों का मेडिकल एग्जाम 8 जुलाई से 10 जुलाई के बीच बेस हॉस्पिटल, आईटीबीपी दिल्ली में कराया जाएगा.
How To Check ITBP Constable Result 2018: आईटीबीपी कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा 2018 रिजल्ट कैसे करें चेक
शॉर्टलिस्टिड उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड से संबंधित पूरी जानकारी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in को चेक करते रहें.