नई दिल्ली, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है, जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट cisce.org समेत इन वेबसाइट्स results.cisce.org, results.nic.in. पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. नंबरों पर आपत्ति? तो ऐसे करें […]
नई दिल्ली, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है, जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट cisce.org समेत इन वेबसाइट्स results.cisce.org, results.nic.in. पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
अगर किसी स्टूडेंट को बोर्ड द्वारा दिए गए नंबरों पर आपत्ति है, तो वह इसकी भी शिकायत दर्ज़ कर सकता है. छात्र ऐसी स्थिति में अपने स्कूल में इसकी लिखित शिकायत दर्ज़ कर सकते हैं. जहां स्कूल इस मामले को आगे देखेंगे और CISCE बोर्ड की मेल आईडी asicse@cisce.org पर मेल करेंगे. हालांकि छात्र की इन शिकायतों में केवल मेल आईडी के जरिए नंबरों को जोड़ने में हुई गलती से जुड़ी शिकायत को ही भेजा जा सकता है.
स्टेप 1 : ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाइए.
स्टेप 2 : होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3 : कोर्स ऑप्शन से ICSE सेलेक्ट करें.
स्टेप 4 : स्टूडेंट्स को अपनी यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा को फिल करना होगा.
स्टेप 5 : अब आप स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे.
छात्र अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं.
पहला स्टेप – सबसे पहले अपने फोन का SMS ऐप ओपन करें.
दूसरा स्टेप – यहां उन्हें ICSE लिखकर बोर्ड की तरफ से दिए गए यूनिक आईडी को फिल करना होगा.
(उदाहरण के लिए अगर आपकी यूनिक आईडी 6737783 है, तो उसे कुछ ऐसे ICSE 6737783 भरना होगा.)
तीसरा स्टेप – अब इस जानकारी को 09248082883 पर सेंड करना होगा.
CISCE ने ICSE कक्षा 10वीं के परिणाम 17 जुलाई को जारी कर दिए थे, वहीं रिजल्ट जारी होने से एक दिन पहले बोर्ड ने रिजल्ट की तारीख और समय की जानकारी दी थी, इस साल कक्षा 10वीं में 99.97% छात्र उत्तीर्ण हुए हुए हैं.
केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार में बढ़ी तनातनी, आप ने लगाया पुलिस पर पोस्टर फाड़ने का आरोप