Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • IPU Entrance Date 2019: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में जल्द करें आवेदन, ipu.ac.in

IPU Entrance Date 2019: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में जल्द करें आवेदन, ipu.ac.in

IPU Entrance Date 2019: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में UG, PG में एडमिशन के लिए हो जाएं तैयार. 4 मई से 3 जून के बीच होगा IPU CET 2019. गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी B.Tech, B.Pharm, BHMCT, B.Arch, MBBS, BDS, BAMS, BHMS, BA-LL.B, BBA-LL.B, B.Sc (Nursing), B.Sc (MLT), BA, B.Com, BCA, B.Voc, B.Ed और BJMC, M.Tech, MBA, MCA, MD, MS, M.Sc, M.Sc (Nursing), MPT, M.Ed, MOT, MA, MP, PGAC (Ayurveda) जैसे कई कोर्स मौजूद हैं.

Advertisement
IPU Entrance Date 2019
  • May 13, 2019 11:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

IPU Entrance Date 2019: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी B.Tech, B.Pharm, BHMCT, B.Arch, MBBS, BDS, BAMS, BHMS, BA-LL.B, BBA-LL.B, B.Sc (Nursing), B.Sc (MLT), BA, B.Com, BCA, B.Voc, B.Ed और BJMC, M.Tech, MBA, MCA, MD, MS, M.Sc, M.Sc (Nursing), MPT, M.Ed, MOT, MA, MP, PGAC (Ayurveda) जैसे कई कोर्सेज करवाता है. स्टूडेंटस अपने पसंदीदा कोर्स को चुनकर गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की आधिकारीक वेबसाइट ipu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

B.Sc. Nursing, M.A Criminology, M.A English, B.A Economics Hons., B.Sc MLT, BPT, BPO, BOT(Paramedical), BASLP कोर्स में चाहत रखने वाले स्टूडेंट्स 20 मई 2019 से पहले आवेदन कर सकते हैं. IPU CET 2019 की परीक्षा 4 मई 2019 से 3 जून 2019 तक होगी.

  • B.Tech और B.Pharm में एडमिशन JEE Main के स्कोर पर आधारित होते हैं और इसके बाद ऑनलाइन GGSIPU काउंसलिंग होती है.
  • BHMCT में एडमिशन NCHMCT JEE के स्कोर के आधार पर होगा.
  • NATA योग्य स्टूडेंट्स B.Arch में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • MBBS, BDS, BAMS, BHMS में एडमिशन के लिए NEET UG योग्य स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं.
  • BA-LL.B और BBA-LL.B में एडमिशन CLAT के एग्साम के जरिए होगा.
  • B.Sc (Nursing) और B.Sc (MLT), BA, B.Com, BCA, B.Voc, B.Ed और BJMC में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी टेस्ट का आयोजन करवाती है. उसी के आधार पर इन कोर्सेज में एडमिशन मिलता है.
  • M.Tech में एडमिशन GATE के स्कोर्स के आधार पर होगा.
  • MBA और MCA में एडमिशन IPUCET के जरिए होगा.
  • MD और MS में एडमिशन NEET PG में प्राप्तांक पर आधारित होता है. जबकि DMET/ M.Ch एडमिशन NEET SS के माध्यम से होता है.
  • M.Sc, M.Sc (Nursing), MPT, M.Ed, MOT, MA और MPH में एडमिशन IPUCET और GGSIPU की काउंसिलिंग के आधार पर होगा.
  • PGAC (Ayurveda) में एडमिशन के लिए AIA- PGET के आधार पर होता है जो कि AYUSH आयोजित करवाता है.
  • CSIR NET/ UGC NET और JRF के योग्य स्टूडेंट्स Ph.D के लिए आवेदन कर सकते हैं. फाइनल सलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा.
  • कश्मीरी प्रवासी, विकलांग व्यक्ति और प्रबंधन कोटा के उम्मीदवार जैसे विशेष श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कुछ सीटें आरक्षित हैं.

BBAU Entrance Date 2019: बाबासहेब भीमरोओ अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में 25 मई से होगा एंट्रेंस टेस्ट, डाउलोड करें एडमिट कार्ड, bbauadmissions.in

Dr.HSG Sagar University Entrance Date 2019: सागर यूनिवर्सिटी में 16 मई से होगा एंट्रेंस टेस्ट, डाउलोड करें एडमिट कार्ड, www.dhsgsu.ac.in

Tags

Advertisement