Advertisement

ICSI CS Result 2024 दिसंबर का रिजल्ट जानें कब होगा जारी

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया दिसंबर 2023 के लिए सीएस एक्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल (2017 सिलेबस और 2022 सिलेबस) परिणाम आज घोषित करेगा. बता दें कि परिणामों के साथ ICSI विषय ग्रेड विवरण भी अपलोड करेगा, परिणाम घोषित होने के बाद संबंधित उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर परिणाम देख और डाउनलोड भी […]

Advertisement
ICSI CS Result 2024 दिसंबर का रिजल्ट जानें कब होगा जारी
  • February 25, 2024 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया दिसंबर 2023 के लिए सीएस एक्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल (2017 सिलेबस और 2022 सिलेबस) परिणाम आज घोषित करेगा. बता दें कि परिणामों के साथ ICSI विषय ग्रेड विवरण भी अपलोड करेगा, परिणाम घोषित होने के बाद संबंधित उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर परिणाम देख और डाउनलोड भी कर सकते हैं. संस्थान ने कहा है कि ICSI सीएस प्रोफेशनल के परिणाम और सीएस एक्जीक्यूटिव कोर्स परीक्षा के परिणाम दोपहर 2:00 बजे तक घोषित किए जाएगा.

जानें इसका पूरा विवरणICSI CS Results 2024 Date: Direct Link, Check Your Result Now

एक बार सीएस एक्जीक्यूटिव पाठ्यक्रम के परिणाम घोषित होने के बाद विषय के अंकों का विवरण और अंकों की घोषणा के साथ औपचारिक ई-परिणाम संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा, एग्जीक्यूटिव कोर्स के अभ्यर्थियों को उनकी मार्कशीट की हार्ड कॉपी नहीं मिलेगी. बता दें कि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों को मार्कशीट भेजी जाएंगी, और “परिणाम घोषित होने के बाद आईसीएसआई प्रोफेशनल प्रोग्राम एक्सोमिनेशन के अंकों के साथ परिणाम की घोषणा उम्मीदवारों के पंजीकृत पते पर भेजेगा. हालांकि यदि उम्मीदवार को परिणाम घोषित होने की तारीख से 30 दिनों के भीतर परिणाम कार्ड नहीं मिलता है, तो वो @icsi.edu पर परीक्षा संगठन से संपर्क भी कर सकता है.

इस दिन से होगी अगली परीक्षाICSI Result 2024: आईसीएसआई ने की घोषणा, 25 फरवरी को जारी होंगे CS Executive  और Professional परीक्षा के नतीजे - ICSI Result 2024: ICSI has announced the  CS Executive and Professional Exam

दिसंबर 2023 सीएस एक्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय में कम-से-कम 40% अंक और सभी विषयों में कुल 50% अंक प्राप्त करने होंगे, और सीएस एक्जीक्यूटिव परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार सीएस प्रोफेशनल कार्यक्रम में नामांकन कर सकते हैं. बता दें कि पेशेवर सीएस कार्यक्रम के स्नातक कंपनी सचिव बनने की योग्यता प्राप्त करते हैं, और इस संस्था ने घोषणा की है कि अगली नेतृत्व अवधि परीक्षा और प्रोफेशनल कोर्सेज 1 से 10 जून 2024 तक आयोजित किए जाएंगे.

Air Force: अब नई तकनीक और बेहतर रडार सिस्टम की जरूरत, जानें वायुसेना चीफ ने क्या कहा

Advertisement