नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली जल्द ही राष्ट्रीय महत्व संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा (आईएनआई-सीईटी) जुलाई 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद करने वाला है. बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार अब ऑफिसियल वेबसाइट aiimsexams.ac पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन करें. ख़बरों के अनुसार इस परीक्षा के लिए आवेदन विंडो […]
नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली जल्द ही राष्ट्रीय महत्व संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा (आईएनआई-सीईटी) जुलाई 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद करने वाला है. बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार अब ऑफिसियल वेबसाइट aiimsexams.ac पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन करें. ख़बरों के अनुसार इस परीक्षा के लिए आवेदन विंडो 12 अप्रैल 17:00 बजे तक खुली रहेगी, और ये परीक्षा 19 मई को आयोजित की जाएगी. साथ ही इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 13 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार एमडी, एमएस, एमसाएच, डाएम ओर ओमडीएस जैसे पीजी कार्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं.
1. सामान्य/ओबीसी/विदेशी राष्ट्रीय/ओसीआई आवेदक – 4,000 रुपये
2. एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस – 3,200 रुपये
3. बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति – 0
1. सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएंगे.
2. उसके बाद ‘अकादमिक पाठ्यक्रम’ पर जाएं INI-CET लिंक पर क्लिक करें.
3. लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से पंजीकरण करें.
4. आवेदन पत्र भरने के बाद पाठ्यक्रम और कॉलेज चुनें.
5. दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
6. उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करने के बाद उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.
also read
Durg Bus Accident: खदान में बस गिरने से 12 लोगों की गई जान, पीएम मोदी ने जताया शोक